दिल्ली. दो दोस्तों को रील बनाने का चस्का भारी पड़ गया. दिल्ली के कांति नगर इलाके के रहने वाले दो दोस्त रेलवे ट्रैक पर रील बनाने पहुंचे. तभी दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई. जनाकारी के मुताबिक कांति नगर फ्लाईओवर के पास दो दोस्त मोबाइल से रील बना रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
दोनों की शिनाख्त 23 वर्षीय वंश शर्मा और 20 वर्षीय मोनू के रूप में हुई है. दोनों कांति नगर एक्सटेंशन के निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक 22 फ़रवरी को शाहदरा पुलिस स्टेशन पर शाम पौने पांच बजे हादसे की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि रेलवे ट्रैक से मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुआ है. पता चला है कि दोनों मोबाइल से शार्ट फिल्म बनाया करते थे. 22 फरवरी की शाम को भी दोनों रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाने के लिए पहुंचे थे. मामले में जांच प्रचलित है.