Tuesday, September 17, 2024
Homeदेशसोते-नहाते, खाते-पीते भी करें Instagram पर मैसेज का रिप्लाई, लॉन्च हुआ Meta...

सोते-नहाते, खाते-पीते भी करें Instagram पर मैसेज का रिप्लाई, लॉन्च हुआ Meta AI Studio

Meta AI Studio: जरा सोचें कि आप सो रहे हैं, या नहा रहे हैं, Instagram पर किसी का मैसेज आता है, और आपकी तरफ से रिप्लाई भी चला जाता है. मगर आप तो इंस्टाग्राम चला ही नहीं रहे तो फिर ये रिप्लाई कैसे चला गया? अब मेटा ने इंस्टाग्राम यूजर्स को यह सुविधा दे दी है कि वे कभी भी और कहीं से भी बिना इंस्टाग्राम चलाए मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं. यह सारा काम मेटा एआई स्टूडियो के जरिए होगा. वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड टूल रिलीज किया है.

मेटा ने जानकारी देते हुए बताया कि वो एआई स्टूडियो नाम से एक नया टूल जारी कर रही है. इससे यूजर्स खुद का एआई चैटबॉट बना सकते हैं, उसे डिजाइन कर सकते हैं, और शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा आप एआई स्टूडियो से अपना एआई अवतार भी बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि इंस्टाग्राम पर ये एआई चैटबॉट कैसे काम करेंगे, और इनसे क्या फायदा मिलेगा.

Meta AI Studio: एआई अवतार करेगा बात

इंस्टाग्राम पर मेटा एआई स्टूडियो का इस्तेमाल करके यूजर्स एआई कैरेक्टर बना सकेंगे. ये उनका एआई अवतार रहेगा, जो उनकी जगह इंस्टाग्राम स्टोरी पर आने वाले मैसेज या डायरेक्ट मैसेज (DM) का रिप्लाई करेगा.

यानी आप कुछ भी करते रहें, आपकी जगह मैसेज का रिप्लाई देने की जिम्मेदारी आपका एआई अवतार निभाएगा. अपने एआई कैरेक्टर को आप मेटा के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकेंगे.

ChatGPT और Google Gemini AI से मुकाबला

मेटा एआई स्टूडियो फीचर मेटा के Llama 3.1 लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करेगा. यह कंपनी का सबसे बड़ा फ्री एआई मॉडल है. इसे बीते हफ्ते ही लॉन्च किया गया है. Llama 3.1 कई भाषाओं में काम कर सकता है. इसके अलावा आपको एआई की जबरदस्त सपोर्ट मिलती है. मेटा ने इसे ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी एआई से मुकाबला करने के लिए मार्केट में उतारा है.

AI चैटबॉट पर रहेगा कंट्रोल

इंस्टाग्राम चलाने वाले यह तय कर सकते हैं कि उनका एआई चैटबॉट कैसे काम कर रहा है और लोग इसके साथ कैसे बात कर सकते हैं. फिलहाल, मेटा ने इसे अमेरिका में ही लॉन्च किया है. अभी भारत में मेटा एआई स्टूडियो के लॉन्च होने की कोई आधिकारिक जानकारी सामने आई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News