RR vs LSG: आईपीएल का 26वां मुकाबला राजस्थाने के जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक का आईपीएल डेब्यू कराया है। इस गेंदबाज को मार्क वुड की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का एक्शन दूसरे गेंदबाजों से अलग है। कुछ हद तक वो जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करते हैं।
कौन हैं नवीन उल हक
नवीन उल हक अफगानिस्तान से आते हैं। इस तेज गेंदबाज को टी20 का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है। खास बात ये है कि ये खिलाड़ी दुनियाभर में टी20 लीग खेलता है। बिग बैश लीग हो या पीएसएल, बीपीएल और सीपीएल में भी ये खिलाड़ी खेला है। नवीन उल हक डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट माना जाता है।
Totally a similar release point – Jasprit Bumrah and Naveen Ul Haq. pic.twitter.com/429nWNrITl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 3, 2021
नवीन उल हक का क्रिकेट करियर
नवीन उल हक ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 7 वनडे, 27 टी20 खेले हैं। उन्होंने वनडे में कुल 14 विकेट लिए, जबकि टी20 में उनके नाम 34 विकेट हैं। अगर ओवरआल टी20 की बात करें तो इस गेंदबाज ने132 मैचों में 160 विकेट हासिल किए हैं। उनका इकॉनमी रेट भी 8 रन प्रति ओवर है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, शिमरॉन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, जेसन होल्डर, रियान पराग, जॉस बटलर, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल.
लखनऊ की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, और नवीन उल हक