RRB Group D Exam Date Released: आरआरबी ग्रुप D एग्‍जाम डेट्स जारी, 23 फरवरी से होगी परीक्षा

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRB Group D 2021 Exam Date Released @rrbcdg.gov.in: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप D भर्ती के लिए पहले चरण की ऑनलाइन CBT परीक्षा की डेट्स जारी कर दी हैं. इस भर्ती के लिए 1 करोड़ से अधिक उम्‍मीदवारों ने आवेदन किया है जिसके चलते एग्‍जाम कई फेज़ में आयोजित किए जाएंगे. इस भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा अप्रैल 2021 में आयोजित होनी थी जो कोरोना महामारी के खतरे के चलते आयोजित नहीं की जा सकी. बोर्ड अब 23 फरवरी 2022 से पहले फेज़ के ऑनलाइन एग्‍जाम शुरू करेगा.

RRB भोपाल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbbhopal.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम पहले फेज़ में है उन्‍हें उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी. कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवारों को अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
बोर्ड ने कहा है कि जिन 4,85,607 कैंडिडेट्स का एप्लिकेशन रिजेक्‍ट हो गया है, उनके लिए 15 दिसंबर से एप्लिकेशन माडिफिकेशन का लिंक एक्टिव हो जाएगा. कैंडिडेट्स 26 दिसंबर तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. इसके बाद कैंडिडेट्स के फॉर्म अप्रूव किए जाएंगे और वे परीक्षा दे सकेंगे. एग्‍जाम डेट और अन्‍य विस्‍तृत जानकारियां उम्‍मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक करें.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment