RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट से नाराज अभ्यर्थियों का पटना और आरा के स्टेशनों पर प्रदर्शन, ट्रेन सेवा बाधित

Top Bihar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी आक्रोशित हैं. रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थी बड़ी तादाद में पटना और आरा के रेलवे ट्रैक पर जमे हुए हैं. पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अभ्यर्थियों ने धरना दिया है. वहीं आरा स्टेशन पर भी अभ्यर्थी जम गये. नाराज अभ्यर्थियों को रेल व पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार समझाया जा रहा है. लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर जमे हुए हैं.

पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आरआरबी एनटीपीसी के अभ्यर्थी बड़ी तादाद में जमा हो गये. अभ्यर्थियों का आरोप है कि हाल में जारी की गयी रिजल्ट में धांधली की गयी है. छात्रों का आरोप है कि एक ही अभ्यर्थी को अलग-अलग कई पदों पर बहाल कर दिया गया है. जबकि बड़ी तादाद में अभ्यर्थी बाहर हो गये हैं. एक अभ्यर्थी का अनेकों सीटों पर चयनीत होने से छात्र नाराज हैं.
अभ्यर्थी इस मांग को लेकर काफी आक्रोशित दिखे. छात्र ट्रैक पर ही जम गये. जिसके बाद तेजस समेत कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. वहीं आरा स्टेशन पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखा गया.  यहां भी अभ्यर्थी जुटे और जमकर विरोध किया. बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद ही ये आरोप लगने लगे थे. वहीं इस मामले ने सियासी रंग भी पकड़ लिया था. इस आरोप के साथ चौतरफा विरोध हुआ है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
1 Comment