Tuesday, September 17, 2024
HomeदेशRule Changing from 1 August 2024: 1 अगस्त की सुबह से बदल...

Rule Changing from 1 August 2024: 1 अगस्त की सुबह से बदल जाएंगे ये 5 नियम, सीधा पड़ेगा आपकी जेब पर असर, कर लें पूरी तैयारी

Rule Changing from 1 August 2024: हर महीने की पहली तारीख को कुछ ऐसे बदलाव होते है, जिनका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ता है. हम यहां उन बदलावों के बारे में बात कर रहें हैं, जो अगले महीने यानी अगस्त की पहली तारीख से होंगे. अगस्त की पहली तारीख से LPG, HDFC क्रेडिड कार्ड चार्जेस सहित बैंक की छुट्टियों को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए है.

LPG की कीमत में बदलाव

हर महीने पहली तारीख को LPG की कीमतों में बदलाव होता है. जुलाई में सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया था. अब यह माना जा रहा है कि सरकार घरेलू गैस सिलेंडर की की्मत में भी बदलाव कर सकती है.

Rule Changing from 1 August 2024

गूगल मैप ने 70% तक कटौती

गूगल मैप ने अपने नियम में एक बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत 1 अगस्त से गूगल मैप अपनी सेवाओं के चार्जेस को 70 प्रतिशत तक कम करेगा. इसके अलावा गूगल मैप अब अपनी सेवाओँ के लिए डॉलर के बदले भारतीय रुपये में पैसे लेगा. हालांकि यह चार्जेस आम यूजर्स के लिए नहीं है क्योंकि आम यूजर्स से गूगल मैप कोई भी चार्ज नहीं लेता है.

अगस्त में बैंक वालों की बम्पर छुट्टियां

अगस्त का महीना बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छा रहने वाला है. क्योंकि इस महीने इन्हें कई छुट्टियां मिलने वाली है. इस महीने कई बड़े उत्सव आ रहे है जैसे रक्षा बंधन, जन्माष्टमी. RBI से मिली जानकारी के अनुसार बैंक में कुल मिलाकर 13 छुट्टियां होने वाली है.

HDFC और यूटिलिटी ट्रांजेक्शन में बदलाव

अगर आप अपना किराया CRED, cheq, freecharge के माध्यम से अपना किराया देते है, तो आपको 1 अगस्त से इसमें 1 प्रतिशत तक का चार्ज देना होगा. वहीं फ्यूल ट्रांजेक्शन में 15,000 रुपये से कम ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा, जबकि 15,000 रुपये से आधिक होने पर 1 प्रतिशत का चार्ज लगाया जाएगा.

इसके अलावा 50,000 रुपये से कम के ट्रांजेक्शन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाया जाएगा. वहीं ₹50,000 से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर 1% चार्ज लगेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News