Rules Changing in April 2024: अप्रैल का महीना शुरु होने में अब केवल तीन दिन बाकि रह गया है. इसी के साथ वित्त वर्ष 2023-24 भी खत्म हो जाएगा. हालांकि, अगले महीने कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्रेडिट कार्ड के बदलेंगे नियम
भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई और यस बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किया जा रहा है. स्टेट बैंक ने रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट को बंद कर दिया है. जबकि, आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस पाने के लिए आपको एक महीने में एक तिमाही में 35,000 रुपए से अधिक खर्च करना होगा. वहीं, यस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर घरेलू एयरपोर्ट पर फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस पाने के लिए एक तिमाही में 10 हजार खर्च करना पड़ेगा.
NPS खाते में लॉग इन
NPS खाते में लॉग इन करने के तरीके में बदलाव होने जा रहा है. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने खाताधारक को किसी तरह के फ्राड से बचाने के लिए स्टीम की सुरक्षा में बदलाव किया है. अब यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भी आएगा. इसके बिना लॉगइन संभव नहीं होगा.
बीमा सरेंडर में भी बदलाव
इरडा ने बीमा सरेंडर करने के नियम में भी बदलाव किया है. इरडा ने बीमा उत्पाद विनियमन, 2024 के तहत छह नियमों को एक एकीकृत ढांचे में मिलाया गया है. इसका उद्देश्य बीमा कंपनियों को उभरती बाजार मांग के अनुसार तेजी से कदम उठाने में सक्षम बनाना, कारोबार सुगमता को बेहतर करना और बीमा को बढ़ावा देना है. इरडा ने बयान में कहा कि ये नियम उत्पाद डिजायन और मूल्य निर्धारण में बेहतर कामकाज को बढ़ावा देते हैं. इसमें पॉलिसी वापसी पर गारंटीशुदा मूल्य और विशेष वापसी मूल्य से जुड़े नियमों को मजबूत करना शामिल है. इसमें यह भी सुनिश्चित किया गया है कि बीमाकर्ता प्रभावी निगरानी और उचित जांच-परख के लिए ठोस गतिविधियों को अपनाएं.
फास्टैग के नियम में बदलाव
1 अप्रैल 2024 से फास्टैग से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा. बिना केवाईसी वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव करने का काम करेगी. यानी यदि फास्टैग में बैलेंस है तब भी उसके जरिये भुगतान आप करने में सक्षम नहीं होंगे. आपको बता दें कि NHAI ने फास्टैग केवाईसी को जरूरी कर दिया है.