Russia Ukraine War: यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग जारी है. इस बैठक में पीएम मोदी यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी का जायजा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री की इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला सहित कई अधिकारी मौजूद हैं.
बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले भी यूक्रेन संकट पर कई बैठकें कर चुके हैं. पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग से पहले विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि यूक्रेन के खारकीव शहर से लगभग सभी भारतीय निकाले जा चुके हैं, जो एक अच्छी खबर है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, अब हम देखेंगे कि अब भी कितने और भारतीय यूक्रेन में हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास उन लोगों से संपर्क करेगा, जिनके वहां होने की संभावना है, लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. वहीं, उन्होंने सूमी को लेकर चिंता जाहिर की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वहां की स्थिति चुनौतीपूर्ण है.बागची ने कहा कि सूमी में हिंसा जरी है. इसके साथ ही यहां ट्रांसपोर्टेशन की कमी है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंचीं हैं, जिनमें लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया है. ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 63 उड़ानें अब तक लगभग 13,300 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं. अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट शेड्यूल हैं.