Samsung Galaxy F55: सैमसंग इंडिय ने देश के मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F55 5G को पेश कर दिया है। सैमसंग ग्लैक्सी एफ55 5जी को लेकर कंपनी ने ये दावा किया है। इस सेगमेंट में ये उसका हल्का और सबसे पतला फोन है।
Samsung Galaxy F55 5G Price
सैमसंग ग्लेक्सी एफ55 5जी के 8 जीबी रैम के साथ में 128 जीबी का स्टोरेज का प्राइस 26999 रुपये है। वहीं 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है। इसके बाद 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 29999 रुपये है। इस फोन को एप्रिकोट क्रश और राइजिन ब्लैक कलर में फ्लिपकार्ट से आज यानि कि 27 मई को शाम 7 बजे से खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy F55 5G Specification
Samsung Galaxy F55 5G में 6.55 इंच कू फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिज्यूलशन 2400×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्टज है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
इसके स्टोरेंद को 1 टीडी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस स्मार्टफोन के साथ में एंड्रॉइट 14 बेस्ड One UI 6.1 मिलेगा। इसके अलावा इसे 4 साल तक एंड्रॉयड अपग्रेड और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा।
Samsung Galaxy F55 5G Camera
Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50एमपी का है। दूसरा लेंस 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 एमपी का है। Samsung Galaxy F55 5G में फ्रंट कैमरा 50 एमपी का है। कैमरे के साथ में सिंगल टेंक जैसे काफी एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलेंगे।
Samsung Galaxy F55 5G Battary
Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन को 5000mAh की बैटरी है। इसके साथ में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसमें डुअल नैनों सिम कार्ड का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ये 5 जी सपोर्ट सिस्टम के साथ में आएगा। फोन में सिक्योरिटी के तौर पर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसका कुल वजन 180 ग्राम है।