Tuesday, December 5, 2023
HomeदेशSkin care TIPS: 1 नींबू के घरेलू नुस्खे देंगे जबरदस्त निखार, चेहरे...

Skin care TIPS: 1 नींबू के घरेलू नुस्खे देंगे जबरदस्त निखार, चेहरे के पिंपल-एक्ने रातों-रात होंगे गायब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Skin care TIPS: अगर आप एक ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो नींबू की मदद लीजिए। यह सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नींबू का इस्तेमाल खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ चेहरे के लिए बहुत किया जाता है। नींबू के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन कर रंगत को निखारने में मदद करते हैं।

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है नींबू?

स्किन के लिए नींबू में अपने पोषक तत्वों की खासियत के चलते फायदेमंद है। नींबू में पोटेशियम, लोहा, सोडियम, मैग्नीशियम, तांबा, फास्फोरस और क्लोरीन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। ये सभी स्किन की रंगत सुधारते हैं और चेहरे से दाग-धब्बे, मुंहासे दूर करते हैं।

चेहरे पर इन 4 तरीकों से लगाएं नींबू

अब सवाल आता है कि चेहरे पर नींबू का यूज कैसे करना चाहिए। आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग नींबू को फेस पैक में मिलाते हैं, जबकि कुछ लोग इसे चीनी के साथ यूज करते हैं। चलिए नीचे जानते हैं कि आप ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर नींबू का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

1. चेहरे पर नींबू-हल्दी लगाने के फायदे

चेहरे पर नींबू हल्दी का पेस्ट लगाने से झाइयां दूर होती हैं। इसका यूज करने से पहले स्किन को अच्छी तरह से क्लीन कर लें। हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है, जो झुर्रियां भी दूर करती है।

2. चेहरे पर इन चीजों के साथ न लगाएं नींबू

चेहरे पर सोड़ा, बेसन, कच्चा नारियल तेल, ग्लिसरीन के साथ नींबू नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इससे पिंपल्स, एक्ने और झाइयों की समस्या बढ़ सकती है। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो इसके यूज से बचें।

3. चेहरे पर नींबू, चीनी से करें स्क्रब

चेहरे पर नींबू और चीनी की मदद से स्क्रब करने से पिंपल्स, एक्ने की समस्या से निजात मिलती है। आपक नींबू के रस में चीनी मिलाकर स्क्रब की तरह यूज करें, इसके बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल जरूर लगाएं। इससे स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और त्वचा मुलायम बनती है।

4. नींबू-चावल का आटा लगाने से फायदा

नींबू और चालव का आटा चेहरे पर लगाने से स्किन डीप क्लीन होती है। इससे चेहरे को चमक और कसाव दोनों करने में मदद मिलती है।

चेहरे पर नींबू लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें

अगर आप चेहरे पर नींबू लगाने जा रहे हैं तो उसे सीधा चेहरे पर न लगाएं। इससे पहले हाथ या शरीर के एक हिस्से पर पैच टेस्ट जरूर लें। इससे पता चल जाएगा कि आपको खुजली, जलन तो नहीं हो रही, अगर ऐसा होता है तो चेहरे पर नींबू का यूज न करें।

Disclaimer: हमारा लेख केवल पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। topbihar.com इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News