Sunday, September 15, 2024
Homeदेशगर्मी में स्किन रैशेज और घमौरियां नहीं करेंगे परेशान, बस लगा लें...

गर्मी में स्किन रैशेज और घमौरियां नहीं करेंगे परेशान, बस लगा लें ये सस्ती चीजें

DESK: अप्रैल का महीना है और मौसम अब काफी गर्म होने लगा है. जैसे-जैसे तापमान ज्यादा होने लगता है, वैसे-वैसे स्किन प्रॉब्लम भी बढ़ने लगती हैं. गर्मी में धूप और पसीने की वजह से स्किन पर रैशेज और घमौरियां सबसे आम समस्या होती है, जो बड़ों से लेकर बच्चों तक को काफी परेशान करती है, इसलिए गर्मी शुरू होते ही आपको कई ऐसे प्रोडक्ट्स के एड देखने को मिल जाएंगे जिसमें घमौरियां दूर करने और स्किन को रिफ्रेशिंग बनाने का दावा करते हैं. फिलहाल आप कम पैसे में ही कुछ नेचुरल चीजों से घमौरियों और स्किन रैशेज से छुटकारा पा सकते हैं.

गर्मियों में बहुत ज्यादा पसीना आने की वजह से स्किन पर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो इचिंग, रैशेज और घमौरियों का कारण बनते हैं. तो चलिए जान लेते हैं इन स्किन प्रॉब्लम से बचने और राहत पाने की होम रेमेडीज.

चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी से मिलेगा फायदा

रैशेज और घमौरियों से बचाव करने या फिर राहत पाने के लिए जरुरत के मुताबिक मुल्तानी मिट्टी पानी में भिगोकर रख दें. एक से डेढ़ घंटे बाद इसे पानी से निकालकर एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्सचर तैयार कर लें. इस पैक को आप पूरी बॉडी के साथ ही चेहरे पर भी यूज कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी और चंदन की ठंडक आपको रिफ्रेशिंग फील करवाने के साथ घमौरी-रैशेज से छुटकारा दिलाते हैं. ये पैक स्किन टैनिंग, पिंपल, एक्ने, दाग-धब्बे कम करने के रंगत निखारने में भी कारगर है.

नीम में हैं एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण

फोड़े-फुंसी, स्किन इंफैक्शन, पिंपल्स, रैशेज, घमोरियों जैसी स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने में नीम सबसे कारगर मानी जाती है, क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं. घमौरियों से बचने के लिए रोजाना नीम के पानी से नहा सकते हैं. इसके अलावा इसके तेल और पत्तियों के पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाने से आराम मिलता है.

बेकिंग सोडा का करें यूज

घमौरियां हो गई हैं तो दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा को एक बाउल में लेकर पानी में घोल लें. ये पानी घमौरियों और रैशेज वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें. कुछ देर बाद नॉर्मल पानी से त्वचा की सफाई कर लें. इस नुस्खे से एक-दो दिन में भी काफी राहत मिलती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News