SSC MTS Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2021 और हवलदार (सीबीआईसी एंड सीबीएन) परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च 2022 से जारी है.
जो पात्र उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल 2022 है.
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2022
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 2 मई 2022
- ऑफलाइन चालान बनवाने की अंतिम तिथि: 3 मई 2022
- चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 4 मई 2022
- आवेदन सुधार की तिथि: 5 मई से 9 मई 2022
- कंप्यूटर आधारित पेपर 1 परीक्षा का शेड्यूल: जुलाई 2022
- टियर 2 परीक्षा की तिथि: घोषित की जानी है
ये है वैकेंसी डिटेल्स
बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से हवलदार के कुल 3603 पद भरे जाने हैं. हालांकि आयोग ने फिलहाल एमटीएस की रिक्तियों के बारे में जानकारी नहीं दी है. इस संबंध में बाद में सूचना दी जाएगी. नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करते रहना चाहिए.
जानें पात्रता मानदंड
इस भर्ती के लिए वैसे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास की हो. वहीं, एमटीएस पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. जबकि हवलदार के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. पात्रता मानदंड की डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
एमटीएस पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन पेपर 1, पेपर 2 परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाना है. वहीं, हवलदार के पदों के लिए अभ्यर्थियों को पेपर 1 परीक्षा, पीईटी/पीएसटी, पेपर 2 परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा.