पटना: एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पटना के 173 दारोगा और इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है. इनमें 43 अवर निरीक्षक, 126 सहायक अवर निरीक्षक (ASI) और 4 इंस्पेक्टर शामिल हैं. सालों से एक ही जगह रहने के कारण ये अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक बदले गये हैं.
एसएसपी ने शहरी इलाके के अधिकारियों को ग्रामीण और ग्रामीण इलाके के अधिकारियों को शहरी थानों में तबादला किया है. साथ ही एक पुलिस अनुमंडल से दूसरे पुलिस अनुमंडल के थानों में भी कई दारोगा को स्थानांतरित किया गया है.
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि ये तबादला एक मार्च से प्रभावी होगा. इस दौरान उन्हें अपने केस का प्रभार दूसरे को सौंप देना है. जिनके पास मालखाना का प्रभार है, उसे भी दे देना है. एसएसपी ने थानेदारों को आदेश दिया है कि वे अपने स्तर से केस और मालखाने का प्रभार लेना सुनिश्चित कराएंगे, ताकि ट्रांसफर के बाद मामलों की जांच प्रभावित ना हो.