बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर दी है. तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली स्थित सैनिक फार्म हाउस में गुरुवार को बड़े ही सधे अंदाज में हुई. पूरी तहर से पारिवारिक रहे इस कार्यक्रम को चट मंगनी पट-ब्याह के तर्ज पर अंजाम दिया गया. एक दिन के इस कार्यक्र में सुबह में सगाई हुई जिसके बाद हल्दी कलश को पूरे परिवार ने विधि विधान के साथ किया और शाम तक शादी के फेरे लेने के बाद तेजस्वी रेचल एक दूसरे के हो गए.
पूरी तरह से पारिवारिक रहे इस कार्यक्रम में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए कई लोग पहुंचे थे. मेहमानों में सबसे खास यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव थीं.दोनों पति-पत्नी ने मंच पर आकर नवदंपति को बधाई और आशीर्वाद दिया.
पूरी तरीके से भारतीय विधान से हुई इस शादी के बाद तेजस्वी और उनकी पत्नी ने सभी बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. शादी के बाद रेचल की जो तस्वीरें सामने आईं उसमें वो बिहारी औरत की तरह ही नाक पर सिंदूर किए दिख रही थीं. शादी के बाद उन्होंने अपने पति तेजस्वी यादव के साथ बैठकर खाना भी खाया.
गुरुवार को दिल्ली में हुई इस शादी की तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही थी, लेकिन इस बात को गुप्त रखा गया था. परिवार के कुछ प्रमुख सदस्यों को छोड़कर इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी गई थी. तेजस्वी यादव की शादी कराने के लिए उनके परिवार के पुरोहित सीवान निवासी भृगुनाथपति दुबे को भी आनन-फानन में बुधवार को दिल्ली बुलाया गया था.
गुरुवार को दिल्ली में हुई इस शादी में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के भाई तेजप्रताप यादव भी पहुंचे थे. शादी करने के बाद नवदंपकि ने तेजप्रताप यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान तेजप्रताप ने भी तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी को आशीर्वाद दिया
गुरुवार को दिल्ली में हुई इस शाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खासी गोपनीयता बरती थी. तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल बचपन के दोस्त हैं. जानकारी के मुताबिक करीब 7 साल पहले वो दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. रेचल के बारे में बताया जा रहा है कि वो चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी हैं और हरियाणा की रहने वाली हैं.
दिल्ली में होने वाली तेजस्वी और राजश्री की शादी को लेकर परिवार चुप था, लेकिन बुधवार को बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने पहली बार इसकी पुष्टि की थी कि उनके भाई की शादी होने जा रही है. रोहिणी ने ट्विटर पर लिखा था कि – ‘भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला. जाहिर है मीडिया को इतनी सी जानकारी ही काफी थी.
लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली के सैनिक फार्म में हो रही थी. इस विवाह कार्यक्रम से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया था. परिवार व आमंत्रित लोगों को छोड़ इस विवाह स्थल पर किसी को एंट्री की इजाजत नहीं है. इस तरह के अवांछित प्रवेश को रोकने के लिए बाउंसर्स की तैनाती की गई थी. शादी के दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, लालू की अन्य बेटियां सैनिक फार्म के अंदर मौजूद थीं.