Poco ने अपने धांसू स्मार्टफोन का नया एडिशन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बेहतरीन स्मार्टफोन का नाम है POCO F6 Deadpool Edition जिसे Poco ने मार्वल के साथ कोलैबोरेशन करते हुए इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
इसका खासियत यह है कि इसके बैक पैनल पर डेडपूल और वूल्वरिन डिजाइन देखने को मिल जाता है। यह डिवाइस खास तौर पर इंडियन कस्टमर के लिए एक्सक्लूसिव रखा गया है। तो चलिए इस स्मार्टफोन की कीमत अवेलेबिलिटी और स्पेसिफिकेशंस को अच्छे से जानते हैं।
POCO F6 Deadpool Edition की कीमत और उपलब्धता
बात की जाए स्मार्टफोन के कीमत और अवेलेबिलिटी के बारे में तो POCO F6 Deadpool Edition की कीमत इंडियन मार्केट में 33,999 रुपए रखी गई है। इसकी कीमत पर यह स्मार्टफोन 12 Gb रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट प्रोवाइड करता है।
इस बेहतरीन स्मार्टफोन की सेल 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है, जिसमें यूजर्स एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड काइस्तेमाल कर के स्मार्टफोन पर 4,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। ऑफर के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 29,999 रुपए रह जाएगी।
POCO F6 Deadpool Edition का डिस्प्ले और प्रोसेसर
बात की जाए स्मार्टफोन के डिस्प्ले और प्रोसेसर के बारे में तो POCO F6 Deadpool Edition में आपको 6.67 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1.5k पिक्सल रेजोल्यूशन है, और यह स्मार्टफोन की डिस्प्ले 120 हर्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है। प्रोसेसर के बारे में बात की जाए तो इस बेहतरीन स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8S Gen 3 का पावरफुल चिपसेट दिया गया है, जो की 3 गीगाहर्टज तक की हाइट क्लॉक स्पीड देने की कैपेसिटी रखता है।
POCO F6 Deadpool Edition का कैमरा और बैटरी
स्मार्टफोन के कैमरा डिपार्टमेंट और बैटरी के बारे में बात की जाए तो POCO F6 Deadpool Edition में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल जाता है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग को एंजॉय करने के लिए स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर भी मौजूद है।
बैटरी के मामले में भी ये स्मार्टफोन काफी बेहतरीन बैटरी बैकअप प्रोवाइड करने वाला है। क्योंकि इस स्मार्टफोन में 5,000 MAh की पावरफुल बैटरी मिल जाती है और यह स्मार्टफोन की बैटरी 90 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।