BSNL ने हाल ही में अपने दो सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इन दोनों रिचार्ज प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हाई स्पीड इंटरनेट डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इन रिचार्ज प्लान में इसके अलावा कई और बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड अपना यूजरबेस बढ़ाने के लिए लगातार नए रिचार्ज प्लान पेश कर रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने नेटवर्क को भी अपग्रेड कर रही है। जल्द ही BSNL 4G सर्विस पूरे भारत में शुरू होगी।
BSNL 347 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 54 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। यह प्लान डेली 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कुल 108GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। BSNL ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस प्रीपेड रिचार्ज की घोषणा की है।
Uninterrupted entertainment awaits! Keep connected 24/7. Recharge with ₹347/- voucher for endless games, music, and more!#RechargeNow: https://t.co/s3NXqdlpQd (For NZ,WZ & EZ), https://t.co/0U0PyG8WyQ (For SZ)#BSNL #BSNLRecharge pic.twitter.com/owgOSiAlTU
— BSNL India (@BSNLCorporate) May 8, 2024
BSNL 599 रुपये वाला प्लान
सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस तरह से यूजर्स को कुल 252GB डेटा का लाभ मिलेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान भी डेली 100 फ्री SMS और पूरे भारत में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी का यह रिचार्ज प्लान फ्री नेशनल रोमिंग से भी लैस है।
BSNL के इन दोनों रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कम्प्लिमेंटरी फीचर के तौर पर Hardy Games, Challenger Arna Games, Gameon & Astrotell, Gameium Zing Music, WOW Entertainment, BSNL Tunes, Lystn Podcast सर्विस का फ्री एक्सेस मिलेगा।