Free Netflix: Netflix और Prime Video का सब्सक्रिप्शन तकरीबन हर किसी के फोन में मिल जाता है. अगर आपको हर महीने इनके लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं तो आज हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके साथ आपको Netflix और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाता है.
कौन सा है ये प्लान
Jio के जिस प्रीपेड प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं वो 1499 रुपये का है. यूजर्स को इस प्लान में कुछ धमाकेदार खासियतें देखने को मिल जाती हैं. इस प्लान में आपको फ्री ओटीटी सर्विसेज का लाभ मिल जाता है. आपको बता दें कि आमतौर पर लोग अमेजन और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए हर महीने 500 से ₹1000 खर्च करते हैं लेकिन आप अगर चाहते हैं तो यह सब्सक्रिप्शन आपको फ्री में मिल सकता है. दरअसल जिस प्लान के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें यह सब कुछ है.
क्या है इस प्लान की खासियत
अगर खासियत की बात की जाए तो इस प्लान में यूजर्स को सबसे पहले 30 दिनों की वैधता मिल जाती है और 300 एमबीपीएस की अपलोड और डाउनलोड स्पीड भी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है. इतना ही नहीं यूजर्स को इस प्लान में ऑन डिमांड टीवी का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसमें आपको 800 से ज्यादा टीवी चैनल मिलते हैं.
प्लान में अभी और भी बहुत कुछ बाकी है. दरअसल इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन मिल जाता है इसके अलावा अमेजन प्राइम का लाइट वर्जन मिल जाता है. इसके अलावा ग्राहकों को डिजनी प्लस हॉटस्टार के साथ सोनी लिव और zee5 का भी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. आपको सिर्फ 1499 खर्च करने पर इतना सब कुछ मिल रहा है और साथ ही में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिल जाती है. कुल मिलाकर यह प्लान आपकी जेब पर बोझ नहीं बढ़ाएगा.