UP Assembly Election 2022: यूपी चुनाव के लिए मुकेश सहनी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पढ़ें- किसे कहां से मिली टिकट

Top Bihar
3 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Assembly Election 2022: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वीआईपी (VIP) के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने उम्मीवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी द्वारा मंगलवार को जारी की गई लिस्ट में 24 उम्मीदवारों का नाम है. पार्टी ने नकुड़ से नंनकिशोर कश्यप, कैराना से संजीव कुमार, मुरादाबाद नगर से राजकुमार कश्यप, छपरौली से सत्यवीर प्रधान, अनूपशहर से अनिता, आगरा ग्रामीण (एससी) से मनोज सोनी को टिकट दी है.

वहीं, मैनपुरी से रामरतन कश्यप, शैखूपुर से सुनील कुमार, दातागंज से ओमवीर, बिथरी चैनपुर से राम कुमार, आंवला से शिवदास लोधी, बिसलपुर से दिनेश कश्यप, जलालाबाद से अनिता कश्यप, तिलहर से पवन कश्यप, जहानाबाद से संतोष साहनी, जलालपुर से नितेश पांडेय, चौरी-चौरा से रामनाथ निषाद, बदलापुर से सुमित सिंह, शाहगंज से राम अनुज, जौनपुर से अंजू बिन्द, जफराबाद से इंद्रजीत निषाद, केराकत (एससी) से पप्पू भारती, जंगीपुर से मनीष चौधरी और चुनार से अमिता सिंह पटेल को टिकट दी गई है.   
मुकेश सहनी ने कही ये बात
इधर, यूपी में किस्मत आजमाने वाले मुकेश सहनी के कहा, ” हमने मजबूती से उत्तर प्रदेश में पार्टी को लॉन्च किया है. 2022 का चुनाव हमें लड़ना है. वहां आचार संहिता लग गया है तो पार्टी के सभी वरीय अधिकारी बिहार आए हैं. हम योगी को चुनौती नहीं दे रहे हैं. उन्हें तो समाज के लोग चुनौती देंगे. हम लोग अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. हमारी लड़ाई मान-सम्मान और अधिकार की लड़ाई है. उस लड़ाई को हमने जिस तरह बिहार में लड़ा, उसी तरह से उत्तर प्रदेश में भी लड़ना है.” 
यूपी में बन चुकी है वीआईपी की जमीन
उन्होंने कहा, ” यहां पर तो सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं. हमने उन्हें समर्थन दिया है, इसमें बहुत सारे कैंडिडेट हैं और बहुत सारे दूल्हा हैं. उत्तर प्रदेश में जो चुनाव लड़ने वाले हैं हक की लड़ाई लड़कर और संघर्ष कर जीत हासिल करने वाले साथी हैं. मैं 165 सीट से चुनाव लड़ने जा रहा हूं तो सारे चीजें जो कि बिहार में सरकार में हैं वो वहां भी देखनी होती है. हमारी जमीन उत्तर प्रदेश में भी बन चुकी है.”
सहनी ने कहा, ” मुझे वहां 25 लाख वोट पार्टी के लिए लाना है. यह हमारा लक्ष्य है और उस पर हम लोग काम कर रहे हैं. चुनाव में हम लोग कितनी सीटें जीतेंगे, यह हमें नहीं पता है. ये हमारे कैंडिडेट के ऊपर है कितने अच्छी तरह से वो लड़ाई लड़ेंगे. हमारा लक्ष्य 25 लाख वोट लाना है.” 
Source- Abp News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment