पटना: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाती दिख रही है. वहीं, यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत से बिहार बीजेपी के नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया है.
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका: संजय जायसवाल ने इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस चुनाव से दोनों भाई बहन को सीख लेनी चाहिए. दोनों ही भाई बहनों को मेरी शुभकामनाएं हैं. दोनों एक दूसरे से कमजोर नहीं बने. जो भाई ने किया था वही बहन ने भी दोहराया है. दोनों जिस ढंग से चल रहे हैं उसके लिए दोनों को शुभकामनाएं हैं.
बिहार बीजेपी में जश्न का माहौल: उत्तर प्रदेश विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी नेता खुशी से झूम रहे हैं. चारों ओर जश्न मनाया जा रहा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जीत के लिए देश की जनता को बधाई दी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में संजय जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जीत हमारे लिए बड़ी जीत है. यूपी की जीत के लिए नया देश की जनता को बधाई देता हूं बिहार के कार्यकर्ता भी बधाई के पात्र हैं. वहां की जनता को मोदी और योगी के नाम पर मतदान किया.
Jaswal je jo aap jeet ki khusi mana rahe hai achi baat hai lekin aap apne sandadiye cheytere me kaam pe dhayan dijye nahi to is baar apkai haar hogi