WhatsApp में आया यह जबरदस्त फीचर, आसान कर देगा आपके काम, ऐसे करें यूज

Top Bihar
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp एक लगातार अपडेट होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. Meta के स्वामित्व वाले इस प्लैटफॉर्म पर एक नया फीचर शामिल किया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज का प्रीव्यू देख सकेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप व्हाट्सऐप यूजर हैं और किसी को वॉयस मैसेज भेज रहे हैं, तो उसे सेंड करने से पहले उसका प्रीव्यू देख सकेंगे.

व्हाट्सऐप के इस नये फीचर के जरिये यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स को वॉयस मैसेज भेजने से पहले उसे प्रीव्यू कर पाएंगे. एक तरह से यह अपडेट दरअसल यह देखने में आपकी मदद करेगा कि वॉयस मैसेज भेजने के लिहाज से सही है या नहीं. अगर सुनने पर सही ना लगे तो आप इसे डिस्कार्ड कर फिर से रिकॉर्ड कर पाएंगे.
वॉयस मैसेज का प्रीव्यू कैसे देखें? (How to preview voice messages)

ग्रुप चैट या किसी एक व्यक्ति की चैट को ओपन करें
इसके बाद माइक्रोफोन के विकल्प पर क्लिक करें, उसके बाद ऊपर की तरफ स्लाइड करें और हैंड फ्री रिकॉर्डिंग को लॉक करें

इसके बाद बोलना शुरू करें, जब आपका मैसेज पूरा हो जाए तो स्टॉप पर क्लिक करें

इसके बाद प्ले का ऑप्शन नजर आएगा, जिसपर क्लिक करके आप प्रीव्यू सुन सकते हैं

वॉयस मैसेज में किसी भी तरह ही परेशानी या संदेश पूरा न होने पर उसे ट्रैश कर सकते हैं. सबकुछ सही होने पर आप उसे आगे सेंड कर सकते हैं.

वॉयस मैसेज को स्पीड में कैसे सुनें? (How to speed up voice message playback)
इसके लिए किसी भी प्राप्त वॉयस मैसेज पर क्लिक करें

जब मैसेज प्ले होगा, तो वह 1X पर चलेगा, 1.5x और 2x क्लिक करके आप वॉयस मैसेज के प्लेबैक की स्पीड बढ़ा सकते हैं.

WhatsApp का यह नया फीचर उस स्थिति में बहुत काम आयेगा, जब हम अपना ऑडियो रिकॉर्ड कर बिना सुने, उसे गलती से सेंड कर देते हैं. व्हाट्सऐप का यह प्रीव्यू फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप चैट, दोनों पर काम करेगा. साथ ही, इसे सभी प्लैटफॉर्म्स के लिए जारी किया गया है. इसे यूजर्स एंड्रॉयड, iOS, वेब और डेस्कटॉप सभी जगह यूज कर पाएंगे.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment