WhatsApp Stop Working on 35 Mobile Models: WhatsApp ने अपनी मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स को बदल दिया है, जिसका असर सीधे तोर से पुराने फोन यूज करने वालों पर पड़ने वाला है। कैनालटेक की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग, मोटोरोला, हुआवेई, सोनी, एलजी और ऐप्पल जैसे ब्रांड्स के लगभग 35 Mobile मॉडल अब WhatsApp अपडेट या सिक्योरिटी पैच रिसीव नहीं करेंगे। इस कदम से कंपनी ऐप के परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगी, लेकिन कुछ यूजर्स को WhatsApp का यूज जारी रखने के लिए अपने डिवाइस को अपग्रेड करना होगा।
इन Phones पर नहीं मिलेगा WhatsApp सपोर्ट
अफेक्टेड डिवाइस की लिस्ट में कई पॉपुलर मॉडल शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी नोट 3, गैलेक्सी एस 3 मिनी और गैलेक्सी एस 4 मिनी जैसे फोन वाले सैमसंग यूजर अब WhatsApp यूज नहीं कर सकेंगे। मोटोरोला के मोटो जी और मोटो एक्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इतना ही नहीं एप्पल के iPhone 6 और iPhone SE जैसे फोन पर भी WhatsApp बंद हो जाएगा। हुआवेई, लेनोवो, सोनी और एलजी के भी कई मॉडल लिस्ट में शामिल हैं। चलिए सभी फोन के बारे में जानते हैं…
- Samsung
Galaxy Ace Plus, Galaxy Core, Galaxy Express 2, Galaxy Grand, Galaxy Note 3, Galaxy S3 Mini, Galaxy S4 Active, Galaxy S4 Mini, Galaxy S4 Zoom - Motorola
Moto G, Moto X - Apple
iPhone 5, iPhone 6, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone SE - Huawei
Ascend P6s, Ascend G525, Huawei C199, Huawei GX1s, Huawei Y625 - Lenovo
Lenovo 46600, Lenovo A858T, Lenovo P70, Lenovo S890 - Sony
Xperia Z1, Xperia E3 - LG
Optimus 4X HD, Optimus G, Optimus G Pro, Optimus L7
व्हाट्सएप ने यूजर्स को लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स और ऐप को बेहतर बनाने के लिए पिछले कुछ वक्त में कई बड़े बदलाव किए हैं। ऐप अब केवल Android 5.0 या उसके बाद के वर्जन पर चलाने वाले डिवाइस और iOS 12 या उसके बाद के वर्जन वाले iPhone को सपोर्ट करेगा। इसका मतलब है कि इनसे पुराने सिस्टम पर चलने वाले किसी भी फोन को अब अपडेट नहीं मिलेंगे, जिससे इन मॉडल्स पर चैट लीक होने का भी खतरा बढ़ जाएगा।
लिस्ट में है फोन तो क्या करें?
अगर आपका फोन भी इस लिस्ट में है, तो नए मॉडल में अपग्रेड करने का टाइम आ गया है। Unsupported डिवाइस पर WhatsApp का यूज करने पर न तो आपको कोई नया फीचर मिलेगा और न ही आपको WhatsApp की तरफ से कोई सपोर्ट मिलेगा। वहीं, अपग्रेड करने से पहले आप अपने पुराने फोन से डाटा का बैकअप जरूर लें