Tuesday, September 17, 2024
Homeदेशकब खरीदना चाहिए नया स्मार्टफोन? अगर समझ गए तो टाइम पर खरीदेंगे...

कब खरीदना चाहिए नया स्मार्टफोन? अगर समझ गए तो टाइम पर खरीदेंगे नया फोन

हमारी रोजमर्रा की दिनचर्या चारों ओर से गैजेट्स से घिरी हुई रहती है, जिसमें हम किचन में काम करने वाले गैजेट्स से लेकर बात करने के लिए स्मार्टफोन और ऑफिस का काम करने के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में एमआर इंडिया की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि भारत में 2023 की पहली छमाही में 6 करोड़ 46 लाख स्मार्टफोन सेल के लिए भेजे गए थे.

वहीं 2023 की आखिरी तिमाही की बात करें तो इसमें 19 फीसदी की बढ़त देखी गई. अब सवाल उठता है कि हम आपको ये सब क्यों बता रहे हैं. दअरसल हम आपको बताना चाहते हैं कि देश में अगर कोई गैजेट सबसे ज्यादा सेल हो रहा है तो वो मोबाइल है. जिसको बहुत से यूजर्स खराब हुए बिना भी बदल देते हैं. अगर आपको मालूम नहीं है कि आपको फोन कब खराब होता तो उसके खराब होने के कुछ संकेत हम आपको बता रहे हैं.

अगर दम तोड़ने लगे बैटरी

सबसे बड़ा संकेत तो बैटरी का ही होता है. ये मानकर चलिए कि आप जितनी बार अपना फोन चार्ज करते हैं, उसकी बैटरी हर चार्ज साइकिल के साथ कमजोर होती चली जाती है. आमतौर पर किसी भी फोन की बैटरी साल-डेढ़ साल तक कोई दिक्कत नहीं देती, पर उसके बाद आपको चार्जर और पावर बैंक लेकर घूमना ही पड़ता है. जब फोन की बैटरी आधे दिन भी ना चले तो समझ जाइए कि या तो आपको फोन की बैटरी बदलवानी पड़ेगी या फोन.

अगर नहीं मिले सॉफ्टवेयर अपडेट्स

अगर आपके फोन को नवीनतम OS अपडेट्स नहीं मिल रहे तो समझ जाइए कि अब वक्त हो चला है फोन को बदलने का. आमतौर पर OS अपडेट्स सिर्फ नए फीचर ही नहीं लाते, बल्कि सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ कई सेक्युरिटी पैचेस और अपडेट्स भी मिलते हैं, जिससे आपका फोन हैक होने के खतरों से बचा रहता है. ऐसे में अगर आपके फोन को निर्माता की तरफ से नवीनतम सॉफ्टवेयर अपडेट्स नहीं मिल रहे हैं तो इससे आपके फोन के हैक होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

किस तरह का लें नया फोन?

जो भी नया फोन चुनें, वो आपकी ना सिर्फ मौजूदा जरूरतें पूरी कर रहा हो बल्कि आने वाले 2-3 सालों में बदलते वक्त के साथ पैदा होने वाली नई आवश्यकताओं को भी पूरा करने की काबिलियत रखता हो. कोशिश करें कि जो भी नया फोन लें, वो लेटेस्ट जेनेरेशन का हो, जिससे अगले 3-4 साल तक फोन बदलने की जरूरत महसूस ना हो. जैसे अगर iPhone लेना हो तो iPhone 15 सीरीज का लें, ना कि iPhone 14 सीरीज का.

अगर टेक्नोलॉजी पुरानी हो गई हो

जैसे-जैसे नई मोबाइल नेटवर्क टेक्नोलॉजी आती है तो पुराने फोन उनके हिसाब से अपनी कॉम्पैटिबिलिटी नहीं रख पाते. जैसे 3G के जमाने वाले नोकिया के फोन 4G सपोर्ट नहीं कर पाए. उसी तरह 4G नेटवर्क वाले फोन्स पर 5G नहीं चलता है. तो अगर आपका नेटवर्क 5G हो गया है और आपके फोन में 5G कॉम्पैबिलिटी नहीं है तो फोन बदलने का वक्त आ गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News