Tuesday, December 5, 2023
Homeदेशकौन कहता है UPI के लिए चाहिए स्मार्टफोन? 500 रुपये वाले फोन...

कौन कहता है UPI के लिए चाहिए स्मार्टफोन? 500 रुपये वाले फोन से भी पेमेंट संभव, बस याद रखें ये नंबर्स

UPI Payments Without Internet: अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या फिर आपके पास फीचर फोन है, तो भी आप आसानी से किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली. डिजिटल युग ने हमारे कई बड़े कामों को आसान कर दिया है. किसी को पैसे भेजना हो तो पहले बैंकों के चक्कर काटना पड़ता था. अब आप मोबाइल के जरिए ये काम घर बैठे कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट की जरूरत होती है.  लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या फिर आपके पास फीचर फोन है, तो भी आप आसानी से किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

बीते साल आरबीआई ने यूपीआई का नया वर्जन UPI 123Pay का पेश किया था. UPI 123Pay से अब वैसे यूजर भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे, जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है. आरबीआई के मुताबिक फीचर फोन यूजर्स 4 विकल्पों की सहायता से ट्रांजैक्शन कर सकेंगे.
1. इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (Interactive Voice Response- IVR)
2. ऐप बेस्ड पेमेंट (App-Based Functionality)
3. मिस्ड कॉल (Missed call)
4. प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट (Proximity Sound-Based Payments)

UPI: Send Money, Pay Bills via Missed Call; 4 Ways to Use New Feature  Without Internet

IVR नंबर डायल कर बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कैसे करें

>> सबसे पहले IVR नंबर 080 4516 3666 / 6366 200 200 / 080 4516 3581 पर कॉल करें
>> पहली बार सर्विस इस्तेमाल करने वालों की प्रोफाइल क्रिएट हो जाती है.
>> अब बैंक का नाम मेंशन करना होगा जिसके जरिए पैसे भेजना चाहते हैं.
>> इसके बाद यूजर को एक UPI आईडी (mobile.voice@psp) असाइन की जाएगी.
>> डेबिट कार्ड डिटेल्स और ओटीपी की मदद से UPI पिन सेट करना होगा.
>> अब पैसा भेजने और पाने के लिए एक UPI नंबर क्रिएट करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
>> ट्रांजैक्शन के लिए IVR नंबर पर कॉल करें. इसके बाद यूजर के सामने कई विकल्प आएंगे.
>> उदाहरण के लिए मनी ट्रांसफर के लिए 1 दबाना होगा, बैलेंस चेक के लिए 2 दबाना होगा.
>> निर्देशों का पालन करें और यूपीआई पिन के जरिए पेमेंट को पूरा करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News