Sunday, September 15, 2024
Homeदेशवाह रे मोहब्बत! 40 साल की सास, 29 का दामाद… प्यार चढ़ा...

वाह रे मोहब्बत! 40 साल की सास, 29 का दामाद… प्यार चढ़ा परवान तो हुए फरार

कहते हैं की जब इंसान को प्यार होता है तो वह कोई जात, धर्म या उम्र नहीं देख सकता. अमूमन हर इंसान की जीवन में एक ऐसा क्षण जरूर आता है जब वह इस तरह के प्यार में पड़ता है जिसमें उसे किसी तरह की रोक-टोक पसंद नहीं आती. एक ऐसा ही मामला सामने आया यूपी के मुरादाबाद से, जहां प्यार में पागल सास अपने से 13 साल छोटे दामाद के साथ भाग गई.

मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना इलाके के ग्रामीण क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते सास अपनी उम्र से 13 साल छोटे दामाद के साथ फरार हो गई. घटना को लेकर सुसर ने पुलिस को शिकायत दी गई थी. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर दामाद और सास को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया है. पुलिस का कहना है की दोनों को जल्द बरामद करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, लेकिन इस समय सास और दामाद की अनोखी प्रेम कहानी पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.

सौतेली सास दामाद संग हुई फरार

यहां पर सौतेली सास से दामाद दिल लगा बैठा. प्रेमी दामाद अपनी सास को बाइक पर बिठाकर बैंक का काम कहकर ले गया और वापस नहीं आया. जब घंटे तक दोनों वापस नहीं लौटे तो ससुर को पूरे मामले में शक हुआ जिसके बाद पूछताछ करने पर उनका शक यकीन में बदल गया. पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बैंक का काम कहकर निकले थे दोनों प्रेमी

जानकारी में ये बात सामने आई है की 40 साल की महिला का अपने दामाद पर दिल आ गया था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था जिसके बाद लाज शर्म बच्चों और अपने पोते पोतियों की जिम्मेदारी छोड़कर सास 27 साल के दामाद के साथ भाग गई. सास को भगाने वाले दामाद के भी एक बच्चा है. पूरे प्रकरण को लेकर जब ग्रामीणों से जानकारी दी गई तो ग्रामीणों ने बताया कि सास घर पर बैंक के काम की बात कहकर घर से दामाद के साथ निकली थी. लेकिन जब काफी समय तक वापस नहीं आए तो ससुर को दोनों के ऊपर शक हुआ.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News