Saturday, December 2, 2023
HomeदेशYogi Oath Ceremony: योगी के शपथ ग्रहण में दिखेगी NDA की एकता,...

Yogi Oath Ceremony: योगी के शपथ ग्रहण में दिखेगी NDA की एकता, नीतीश कुमार भी होंगे शामिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yogi Oath Ceremony: योगी के शपथ ग्रहण में दिखेगी NDA की एकता, नीतीश कुमार भी होंगे शामिल

डेस्क: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम वाले स्टेडियम में शुक्रवार को जब योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो वहां ना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद होंगे, बल्कि एनडीए के सहयोगियों को भी न्योता भेजा गया है। एनडीए के सबसे पुराने सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी का गवाह बनेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। 

बिहार के मुख्यमंत्री कल डेप्युटी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साथ एक विशेष विमान से शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। दूसरे कई केंद्रीय मंत्री और करीब 15 राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। भाजपा ने इसे बड़ा इवेंट बताया है क्योंकि 1952 के बाद योगी पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो यूपी में लगातार पांच साल तक शासन के बाद सत्ता में लौट पाए हैं। 
नीतीश कुमार की जेडीयू एनडीए की सबसे पुरानी सहयोगी है और इसे समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बीच में कुछ महीनों को छोड़ दें जेडीयू ने वर्षों से भाजपा का साथ निभाया है, जबकि एनडीए के दो और पुराने सहयोगी शिवसेना और अकाली दल ने रास्ते अलग कर लिए हैं। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू की सीटें भाजपा से काफी कम रहीं, इसके बावजूद भगवा पार्टी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री स्वीकार किया।  
हालांकि, यूपी में बीजेपी की ओर से गठबंधन से इनकार किए जाने के बाद जेडीयू ने अकेले चुनाव लड़ा था, लेकिन नीतीश कुमार प्रचार में नहीं उतरे थे। संभवत: उन्हें मोदी और योगी के लिए इस तरह के चुनावी नतीजों का अनुमान था। यूपी में जेडीयू का खाता नहीं खुला। यह एक दुर्लभ मौका है जब नीतीश कुमार दूसरे राज्य के किसी मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। नीतीश का योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होना इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले कुछ समय में इस तरह की अटकलें लगी हैं कि बिहार में गठबंधन साथियों के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News