Tuesday, September 17, 2024
HomeराजनीतिBihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, जेडीयू में...

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, जेडीयू में जाने के सवाल पर दिया सीधा जवाब

Bihar Politics: बिहार में एनडीए (NDA) की सरकार बनने के बाद पहली बार आरजेएडी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम से सरकार बनने के बाद पहली मुलाकात थी. हमने उनके आवास पर जाकर बधाई दी है. वहीं, अब नई सरकार के गठन के बाद बिहार में विधि व्यवस्था में सुधार होगी. ऐसी उम्मीद है. वहीं, एक बार फिर जेडीयू में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब किसी भी हाल में कहीं नहीं जाने वाले हैं.

अब कहीं से भी कोई चुनौती नहीं है- उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीट पर जीत हासिल होगी. अब कहीं से भी कोई चुनौती नहीं है. एनडीए गठबंधन की जीत विधानसभा चुनाव 2025 में भी होगी. वहीं, राहुल गांधी के बिहार दौरेको लेकर उन्होंने कहा कि इनके दौरे और रैली से कोई फर्क अब नहीं पड़ने वाला है. मंतिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि नई सरकार बनी है और विधानसभा सत्र की तिथि पहले से ही निर्धारित थी तो बदली हुई परिस्थिति में थोड़ा समय लगता है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

Lalan Singh met PM Modi पीएम मोदी से मिले JDU सांसद ललन सिंह, बिहार में सरकार बनने के बाद पहली मुलाकात

‘तेजस्वी की पार्टी में टूट की संभावना है’

वहीं, दो मंत्री पद की जीतन राम मांझी की मांग पर आरजेएडी प्रमुख ने कहा कि यह सार्वजनिक रूप से कहना ठीक नहीं है. इसको लेकर गठबंधन की बैठक में कुछ भी कहना सही होगा. तेजस्वी के बयान पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपने कार्यकर्ताओं के मनोबल के कुछ भी बोल रहे हैं अब कोई खेला नहीं होने वाला है. एनडीए का यह गठबंधन 2025 तक चलेगा. इसमें कोई टूट नहीं होने वाला है. तेजस्वी की पार्टी में टूट की संभावना है. इस बार कुछ नहीं होने वाला है. आरजेडी को सीट भी कम आने वाली है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News