DESK: कहते हैं कि कब किसके दिन बदल जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। या यूं कहिए कि वक्त बदलने में समय नहीं लगता। ऐसा ही कुछ इस समय बिहार की राजनीति में देखने को मिल रहा है। कल तक हाशिए पर खड़ी हम पार्टी आज सत्ता में है। सत्ता में आने के बाद उनकी महत्वाकाक्षाएं भी बढ़ी हैं। ऐसा हम नहीं बिहार में नजर आ रहा एक पोस्टर बयां कर रहा है। दरअसल इस पोस्टर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सुपुत्र डॉ. संतोष कुमार सुमन अर्जुन के रूप में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ पोस्टर पर लिखा हुआ है कि ‘कर दो हर पंचायत में एलान, बिहार का मुख्यमंत्री होगा मांझी की संतान’।
डाक बंगला चौराहे पर लगा है पोस्टर
पटना के डाक बंगला चौराहे पर लगा यह पोस्टर इन दिनों चर्चाओं में है। इस पोस्ट के जरिए हम सेकुलर ने यह बताने की कोशिश की है कि बिहार के मुख्यमंत्री, जीतन राम मांझी के पुत्र बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन होंगे। इस पोस्टर में मंत्री संतोष सुमन अर्जुन की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अब तक एनडीए गठबंधन की ओर से लालू परिवार पर परिवारवाद करने का आरोप लगाता रहा है कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटों को आगे बढ़ना चाहते हैं। अपने छोटे पुत्र तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठना चाहते हैं।
राजनीतिक गलियारों में खलबली
लेकिन अब जीतन राम मांझी भी इस लिस्ट में आ गए हैं। उनकी ओर से भी ऐलान किया जा रहा है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री मांझी की संतान होंगे। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में बिहार की सत्ता के समीकरण क्या रहते हैं। वहीं इस पोस्टर से राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मच गई है। दूसरी ओर बिहार में जीतनराम मांझी हमेशा यह कहते नजर आते हैं कि वह एनडीए में खुश हैं और एनडीए गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं।