Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों से 100वीं बार मन की बात की. इस दौरान उन्होंने अपने इस कार्यक्रम को जनता का प्रसाद बताया जिससे उन्हें खपने की प्रेरणा मिलती है. इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम में 5 खास लोगों का जिक्र किया.इनमें उनके राजनीतिक गुरू लक्ष्मणराव ईनामदार का नाम भी शामिल था.
लक्ष्मण राव ईनामदार
लक्ष्मण राव ईनामदार पीएम मोदी के राजनीतिक हगुरु और आरएसएस के स्वकसेवक थे. पीएम मोदी ने इनका जिक्र करते हुए कहा था कि उनके एक मार्गदर्शक थे लक्ष्मणराव इनामदा. उन्हें वकील साहब के नाम से जाना जाता था. वो हमेशा कहते थे कि हमें दूसरे गुणों की पूजा करनी चाहिए. सामने वाला चाहे जो भी हो, भले ही आपका विरोधी क्यों ना हो, उसके अच्छे गुणों को जानने और सीखने की कोशिश हमेशा करनी चाहिए.
सेल्फी विद डॉटर अभियान चलाने वाले हरियाणा के सुनील जगलान
इसके अलावा हरियाणा में सेल्फी विद डॉटर कैंपेन चलाने वाले सुनील जगलान की बात की. उन्होंने बताया कि कैसे सुनील जगलान का उनपर प्रभाव पड़ा. उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत उन्होंने भी हरियाणा से की थी. इस बीच उन्हें सुनील जगलान के अभियान के बारे में पता चला. पीएम मोदी ने बताया कि ऐसी कोशिशों से ही हरियाणा में जेंडर रेशियों में सुधार आया है.
पेंसिल स्लेट बनाने वाले जम्मू-कश्मीर के मंजूर अहमद
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में पेंसिल स्लेट बनाने वाले मंजूर अहमद का जिक्र किया और उनसे फोन पर बात की. इस दौरान मंजूर अहमद ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पेंसिल सिलेट का कारोबार बहुत अच्छा चल रहा है. उन्होंने ये भी बताया कि जबसे पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में उनका जिक्र किया है तब से पेंसिल का कारोबार बहुत अच्छा चल रहा है. अभी उनके यहां 200 लोग काम करते हैं. आगे 200 और लोगों को वह अपने यहां नौकरी पर रखूंगा. पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल की ताकत को दर्शाते हुए मंजूर अहमद का जिक्र किया था.
कमल के रेशों से कपड़े बनाने वाली मणिपुर की जयंती देवी
इस लिस्ट में अगला नाम है मणिपुर की जयंती देवी का जो कमल के रेशों से कपड़े बनाती हैं. पीएम मोदी ने उनका जिक्र करते हुए बताया कि कुछ एपिसोड पहले मन की बात के दौरान उनका जिक्र किया गया था जिसमें उनके अनोखे इको फ्रेंडली आइडिया की बात हुई तो उनका काम और लोकप्रिय हो गया.
यह भी पढ़ें: Ludhiana Gas Leak: लुधियाना की एक दुकान में गैस लीक, 11 की मौत, NDRF ने संभाला कमान
वहीं विजय शांति देवी ने बताया कि उनके साथ 30 महिलाएं काम कर रही हैं. वह 100 महिलाओं को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं. पीएम ने जब से मन की बात में उनका और उनके काम का जिक्र किया तब से लोग इसकी बात कर रहे हैं. इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इसके बारे में इससे पहले कोई नहीं जानता था.
हिलिंग हिमालय अभियान चलाने वाले प्रदीप सांगवान
इस दौरान पीएम मोदी ने पहाड़ों को कचरा मुक्त करने के लिए हिलिंग हिमालय अभियान चलाने वाले प्रदीप सांगवान से भी बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे पीएम मोदी द्वारा उनका जिक्र किए जाने से उन्हें हिम्मत मिली और उन्होंने अपने अभियान को औऱ मजबूत किया. उन्होंने बताया कि उनका कैंपेन बहुत अच्छा चल रहा है. पहले वह काफी डर रहे थे लेकिन बाद में उनको समर्थन मिला. उन्होंने बताया कि कैसे 2020 में मन की बात में जिक्र करने से पहले काफी समस्या थी. लेकिन इसके बाद लोगों का समर्थन मिला और लोग जुड़ते चले गए. अब जो काम एक साल में होता था वो एक दिन में हो रहा है.
UNESCO के DG का जिक्र
इसके अलावा उन्होंने UNESCO की DG औद्रे ऑजुले का भी जिक्र किया जिन्होंने मन की बात के 100 एपिसोड के लिए शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने शिक्षा, र संस्कृति संरक्षण को लेकर भारत के प्रयासों के बारे में जानना चाहा है. ये दोनों ही विषय मन की बात के पसंदीदा विषय रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बात शिक्षा की हो या संस्कृति की, भारत की यह प्राचीन परंपरा रही है. इस दिशा में आज देश जो काम कर रहा है, वो तारीफ के काबिल है.
यह भी पढ़ें: Rules Changing 1st May: 1 मई से बदल जाएंगे ATM और GST सहित कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर