बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी मोर्चेबंदी को लेकर शुक्रवार को महाबैठक होने जा रही है। पूर्व डिप्टी सीएम एवं बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने इस पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश ने ऐसी बारात लगाई है, जिसमें सब दूल्हे हैं, बाराती कोई नहीं है। नीतीश कुमार ने ऐसी बारात लगवाई जिसमें सभी अपनी शर्ते मनवाने में लगे हैं।
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल क्या अपने राज्यों में कांग्रेस के लिए सीट छोड़ेंगे? कोई भी क्षेत्रीय नेता कांग्रेस को अपने राज्य में सीट देने के लिए तैयार नहीं है। केजरीवाल ने कांग्रेस के दिल्ली अध्यादेश पर AAP का समर्थन न करने पर बैठक में शामिल न होने होने की धमकी दी है। हालांकि, हो सकता है कि इसपर सहमति भी बन गई हो।
सुशील मोदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आज नीतीश कुमार से मिलने जाएंगे, लेकिन क्या वे दिल्ली और पंजाब में कांग्रेस के लिए सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं? इसी तरह क्या ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को चुनाव लड़ने की जगह देंगी?
बता दें कि पटना में शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार के आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं का महाजुटान होगा। इसमें देशभर की करीब 16 पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी को लेकर मंथन होगा। इसके अलावा सीट शेयरिंग और अन्य मुद्दों पर भी बात होगी। हालांकि, पीएम कैंडिडेट के मसले पर अभी चर्चा नहीं की जाएगी।