पटना: लखीसराय में अमित शाह के दौरे के बाद इसपर बयानबाजी शुरू हो गई है. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने गुरुवार को गृहमंत्री के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद गृहमंत्री अमित शाह आज पांचवीं बार बिहार आए और पिछले दौरों की तरह इस बार भी झूठ की झड़ी लगा कर चले गए.
अमित शाह के दौरे पर RJD का हमला
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि लखीसराय में गृहमंत्री ने अपने उन्हीं जुमलों को एक बार फिर दोहराने का काम किया है जिसे उन्होंने अपने पिछले चार दौरों के दौरान बोला था. गृहमंत्री द्वारा बिहार सरकार द्वारा किए गए कामों को ही अपनी उपलब्धि बताकर लोगों से ताली पीटवा रहे थे. इतना झूठ केवल भाजपा के नेता हीं बोल सकते हैं. उनके भाषण का लोग मजाक उड़ा रहे हैं.
‘दो करोड़ नौजवानों को नौकरी पर क्यों रहे खामोश?’
राजद प्रवक्ता ने कहा कि 70 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना को वे अपनी उपलब्धि बता रहे थे जबकि यह यूपीए सरकार द्वारा लागू किए गए खाद्य सुरक्षा कानून के कारण केन्द्र सरकार की बाध्यता है. 2022 तक सभी को पक्का मकान और किसानों की आय दोगुनी करने के वादे पर एक शब्द भी नहीं बोले. प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को नौकरी और सभी के खाते में 15-15 लाख रुपया भेजने के वादे को तो वे पहले हीं जुमला बता चुके हैं.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि अपने भाषण में पुलवामा हमले की चर्चा करते हुए यह नहीं बता पाए कि वहां विस्फोटक कैसे पहुंचा? साथ ही तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उस घटना के सम्बन्ध में जो रहस्योद्घाटन किया था उस पर एक शब्द नहीं बोले. गगन का यह भी कहना था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहले से ही परेशान और डरी हुई भाजपा की चिंता 23 जून को पटना में हुए गैर भाजपा दलों के ऐतिहासिक बैठक के बाद और भी ज्यादा बढ़ गई है.
“गृहमंत्री के भाषण और उनके हाव-भाव में स्पष्ट रूप से उनकी चिंता दिख रही थी. अपने भाषण में प्रधानमंत्री के विदेश दौरे का बखान करने वाले गृहमंत्री ने एक बार भी मणिपुर की चर्चा करना उचित नहीं समझा. बिहार के कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करने के पहले उन्हें मणिपुर की चर्चा करनी चाहिए थी, जहां उनकी सरकार है. बिहार के कानून व्यवस्था पर बोलने के पहले उन्हें देश की राजधानी दिल्ली सहित अपने भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था का आंकड़ा भी देख लेना चाहिए था.“-चित्तरंजन गगन , राजद प्रवक्ता