बिहार के छपरा जिले में एक अनोखी और दिलचस्प शादी देखने को मिली, जहां अमेरिका से आई दुल्हन सेफियर ने भारतीय परंपराओं का पालन करते हुए आनंद कुमार सिंह से शादी रचाई। सेफियर और आनंद की प्रेम कहानी अमेरिका से शुरू हुई और भारतीय संस्कृति के बीच आकर एक खूबसूरत परिणति पर पहुंची। यह शादी छपरा के मांझी प्रखंड के चंदउपुर गांव स्थित एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई।
अमेरिका में हुई थी मुलाकात
आनंद कुमार सिंह, जो छपरा के चंदउपुर गांव के निवासी हैं, अमेरिका में नौकरी करते थे। वहीं उनकी मुलाकात सेफियर से हुई। दोनों एक ही रेस्टोरेंट में काम करते थे। साथ काम करते-करते उनके बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। आनंद और सेफियर ने मिलकर अपनी नौकरी छोड़ दी और अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। इस दौरान आनंद ने सेफियर को शादी के लिए प्रपोज किया। सेफियर ने इस प्रस्ताव को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।
भारतीय परंपराओं में रुचि
आनंद ने अपने पैतृक गांव में पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी करने की इच्छा जताई, जिसे सेफियर ने तुरंत मान लिया। वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ शादी के लिए भारत आईं। सोमवार को चंदउपुर गांव के मंदिर में पूरे धूमधाम और भारतीय परंपराओं के साथ यह शादी संपन्न हुई। सेफियर ने रथ पर सवार होकर मंदिर तक यात्रा की। शादी में सभी हिंदू रस्मों को विधिवत पूरा किया गया, जिसमें सेफियर ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
सेफियर ने सराही भारतीय संस्कृति
शादी में शामिल होने के लिए सेफियर के दोस्तों और परिवार के लोग अमेरिका से आए। सेफियर ने भारतीय परंपराओं और संस्कृति की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय रीति-रिवाजों के साथ शादी करना उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है। शादी में शामिल सेफियर के परिवार और दोस्तों ने भी भारतीय संस्कृति को दिल से सराहा।
साथ मिलकर चला रहे हैं बिजनेस
आनंद और सेफियर अब अमेरिका में साथ मिलकर अपना रेस्टोरेंट चला रहे हैं। आनंद ने बताया कि सेफियर न केवल एक बेहतरीन जीवनसाथी हैं, बल्कि बिजनेस में भी उनकी मजबूत साझीदार हैं। शादी के बाद सेफियर ने भारतीय परंपराओं को समझने और अपनाने में दिलचस्पी दिखाई है।
इस शादी ने यह साबित कर दिया कि प्यार भाषा, धर्म, और सीमाओं से परे होता है। आनंद और सेफियर की यह कहानी दोनों देशों की संस्कृतियों के मेल की एक मिसाल बन गई है।