शिवहर जिले के पुरनहिया थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में जप्त शराब को नष्ट किया। पुरनहिया थाना परिसर में दो अलग-अलग मामलों में जब्त कुल 662 लीटर अवैध शराब को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में विनष्ट किया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व पुरनहिया सीओ पल्लवी कुमारी और थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने किया। थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दो मामलों में जब्त शराब को तय प्रक्रिया के तहत नष्ट किया गया। शराब विनष्टीकरण के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौजूद रही।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है। अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है, ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे अवैध शराब के कारोबार की सूचना पुलिस को दें, ताकि इस पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।