Rohit Sharma के बाद अब विराट कोहली का नंबर, BCCI ने किया भविष्य का फैसला

टीम इंडिया अपने सबसे बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है. धीरे-धीरे सीनियर खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से विदाई ले रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में कुछ ही सीनियर खिलाड़ियों गए थे, जिसमें आर अश्विन गाबा टेस्ट के बाद संन्यास ले चुके हैं. वहीं आखिरी मैच से रोहित शर्मा को बाहर करने के बाद माना जा रहा है कि मेलबर्न ही उनका आखिरी टेस्ट था. सेलेक्टर्स ने भी बता दिया है कि वो आगे से उनके प्लान का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन ये बदलाव यहीं तक खत्म नहीं होने वाला. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित के बाद अब विराट की बारी है.

तय हुआ विराट का भविष्य

अश्विन और रोहित के बाद जल्द ही विराट कोहली टीम का साथ छोड़ते हुए नजर आ सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने कोहली के भविष्य के बारे में सोचना शुरू कर दिया है. वो टीम के ट्रांजिशन की प्लानिंग कर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनसे भी बातचीत की जाएगी. कोहली से भी उनके करियर के बारे में राय मांगी जाएगी और फिर आपसी सहमति से एक नतीजे पर पहुंचकर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

इसका मतलब है कि विराट भी अब ज्यादा दिनों तक टेस्ट क्रिकेट में नजर नहीं आने वाले हैं. वो भी जल्द ही टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम से विदाई लेते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि, बीसीसीआई रवींद्र जडेजा को फिलहाल टीम के साथ जोड़कर रखना चाह रही है. उसके मुताबिक भारतीय ऑलराउंडर की इस बदलाव में बड़ी भूमिका होगी. यही कारण है कि वो टेस्ट टीम में खेलते हुए नजर आएंगे और नए खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को शेयर करते रहेंगे.

विराट कोहली का बुरा हाल

पिछले एक साल में विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही बुरा हाल रहा है. वो रन बनाने में लगातार संघर्ष कर रहे हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज की 8 पारियों में 26.28 की औसत से सिर्फ 184 रन बना सके हैं. वहीं साल 2024 में उन्होंने कुल 19 टेस्ट पारियों में बैटिंग की और 24.52 की औसत से महज 417 रन बना सके. पहली बार उन्होंने अपने करियर में इतने कम रन बनाए हैं. इस दौरान वो सिर्फ 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ सके.

Share this content:

admin

Leave a Comment