Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमों के बीच रावलपिंडी में खेला गया. ये दोनों ही टीमें ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ शामिल हैं. इस मुकाबले के नतीजे ने ग्रुप ए की दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम तय कर दिए हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ एक आसान जीत हासिल की. इससे पहले उन्होंने अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को धुल चटाई थी. वहीं, न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद दो टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी से एक झटके में बाहर हुईं 2 टीम
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जिससे पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इसके साथ ही इस टीम के फैंस को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश की जीत की जरूरत थी, लेकिन न्यूजीलैंड की जीत ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान की टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका है क्योंकि वे इस टूर्नामेंट में बहुत उम्मीदों के साथ आए थे. ये इस टूर्नामेंट की मेजबान भी है.
बता दें, पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश की टीम भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. इन दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरे मैच में उसे भारतीय टीम ने पटकनी दी. दूसरी ओर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड से पहले भारतीय टीम के खिलाफ भी मुकाबला गंवा दिया था. अब ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी, जिसका पॉइंट्स टेबल में कोई असर नहीं पड़ेगा.
रचिन रवींद्र ने खेली मैच विनिंग पारी
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ. बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन ही बना सकी. इस दौरान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. 237 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उन्होंने 72 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद रचिन रवींद्र ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड ने इस टारगेट को 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.