GT vs RR IPL Match Result: आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में मिली हार की निराशा से उबरते हुए गुजरात टाइटंस ने लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने सीजन के अपने पांचवें मैच में राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा अंदाज में 58 रनों से रौंद दिया. इसके साथ ही गुजरात ने आईपीएल के इतिहास में छठी बार राजस्थान को धूल चटा दी. गुजरात ने इस मैच में तीनों मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें साई सुदर्शन की बेहतरीन पारी और प्रसिद्ध कृष्णा का घातक स्पैल सबसे अहम साबित हुए. इस जीत के साथ ही गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीजन के 23वें मैच में मेजबान टीम पूरी तरह हावी रही. हालांकि, उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जब तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पावरप्ले में मुश्किलें खड़ी कीं. तीसरे ओवर में ही कप्तान शुभमन गिल क्लीन बोल्ड हो गए थे. मगर साई सुदर्शन ने राजस्थान के दूसरे गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. इस बल्लेबाज ने जॉस बटलर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 47 गेंदों में 80 रन की धुआंधार साझेदारी की, जिसकी बदौलत राजस्थान ने 11 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए.
सुदर्शन ने इस दौरान सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन शतक के करीब आकर चूक गए. मगर बाकी बल्लेबाजों ने उनकी दी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में अहम भूमिका निभाई. शाहरुख खान ने 20 गेंदों में 36 रन, राहुल तेवतिया ने सिर्फ 12 गेंदों में 24 रन और राशिद खान ने 4 गेंदों में 12 रन बनाकर टीम को 217 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. आर्चर को छोड़कर राजस्थान के हर गेंदबाज की पिटाई हुई. हालांकि, महीष तीक्षणा और तुषार देशपांडे ने 2-2 विकेट लिए.
राजस्थान को जैसी शुरुआत चाहिए थी, वो मिली नहीं. तीसरे ओवर में सिर्फ 12 रन तक यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा आउट हो गए. मगर कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने तो इसके बाद भी हल्ला बोल दिया और गुजरात के तेज गेंदबाजों को निशाने पर लिया. दोनों ने टीम को पावरप्ले में 60 रन के करीब पहुंचाया. मगर सातवें ओवर में रियान पराग के विकेट ने स्थिति को बदल दिया और अगले ओवर में ही ध्रुव जुरेल भी चलते बने.
सिर्फ 68 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद दारोमदार कप्तान संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर पर था, जिन्होंने 12वें ओवर तक 110 का स्कोर पार कर लिया. मगर 13वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने सैमसन को अपना पहला शिकार बनाया. अगले ओवर में ही शिवम दुबे भी आउट हो गए. यही राजस्थान की समस्या रही कि उसने पूरी पारी में लगातार ओवरों में 2-2 विकेट गंवाए. 16वें ओवर में प्रसिद्ध ने हेटमायर को आउट कर सारी उम्मीदें खत्म कर दीं. 20वें ओवर में राजस्थान की पूरी पारी 159 रन पर ढेर हो गई. प्रसिद्ध ने 3, जबकि राशिद खान और साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए.