IND vs NZ, Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है. अब बस इंतजार है फाइनल मुकाबले का, जिसे 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा. 25 साल बाद दोनों टीमें इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. वह इस टूर्नामेंट में कीवी टीम को एक बार मात भी दे चुकी है. लेकिन अब उसके पास साल 2000 के फाइनल में मिली हार का बदला लेकर फिर से इस खिताब को जीतने का मौका होगा. हालांकि, अक्सर ऐसे मौकों पर न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम के रास्ते का काँटा बनती रही है. तो क्या इस बार भारतीय कप्तान लय में दिख रही न्यूजीलैंड टीम को हरा पाएंगे?
स्पिनरों के भरोसे टीम इंडिया
फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर ग्रुप स्टेज की तरह स्पिनरों का जाल बिछाते हुए नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती फ्रंटलाइन स्पिनर तो अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं. इन्हीं चारों गेंदबाजों के दम पर भारत ने ग्रुप स्टेज के दौरान कीवी टीम को 205 रनों पर ढेर कर दिया था. तब वरुण चक्रवर्ती एक्स फैक्टर साबित हुए थे और 5 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे. फाइनल में भी वह रोहित शर्मा के ‘ब्रह्मास्त्र’ बन सकते हैं, क्योंकि वह इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्हें पढ़ना लगभग सभी टीमों के लिए नामुमकिन रहा है.
अगर फिर से वरुण चक्रवर्ती का जादू चला तो भारत की जीत पक्की हो सकती है. वहीं पेस अटैक की बात करें तो मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार लय में दिखे थे. पावरप्ले में दोनों की गेंदबाज़ी फिर से अहम होगी। रोहित शर्मा हों या विराट कोहली, भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज अभी तक बेहतरीन फॉर्म में दिखे हैं. लेकिन फील्डिंग में टीम इंडिया को ध्यान देना होगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय फील्डरों ने कई कैच छोड़े हैं, फाइनल में एक गलती ट्रॉफी से दूर ले जा सकती है.
न्यूजीलैंड की ताकत
न्यूज़ीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम बताई जा रही है. भारत की तरह ही उसके पास 2 फ्रंटलाइन स्पिनर और 2 स्पिन ऑलराउंडर मौजूद हैं. ये सभी शानदार गेंदबाजी भी कर रहे हैं. वहीं पेस अटैक में मैट हेनरी और विलियम ओरुर्के भारतीय ओपनरों के लिए घातक साबित हो सकते हैं. बात करें बल्लेबाजी की तो उसमें भी गहराई है. टॉप ऑर्डर में जहाँ रचिन रवींद्र और केन विलियमसन शानदार फॉर्म में और सेमीफाइनल में ठोककर आ रहे हैं.
वहीं मिडिल ऑर्डर में डैरिल मिचेल और टॉम लैथम लंबी साझेदारी करने का दम रखते हैं और भारत को गहरा चोट पहुँचा सकते हैं. दोनों खिलाड़ी स्पिन को बढ़िया खेलते हैं. ऐसे में खिताबी मुकाबले में इन चारों खिलाड़ियों का विकेट भारत के लिए बहुत अहम होने वाला है. अंत में माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स ताबड़तोड़ रन बनाकर मैच पलटने का दम रखते हैं. लेकिन न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी और अहम ताकत है फील्डिंग. इसकी वजह से वह हर मैच में 15-20 रन बचा लेते हैं, जो गेम चेंजर साबित हो सकता है.
क्या होगी प्लेइंग 11?
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम टूर्नामेंट में अजेय है. भारतीय कप्तान शायद ही विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करेंगे. इसलिए फाइनल में कोई भी बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम में तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. उनका खेलना तय नहीं है. अगर वह रिकवर नहीं हो पाते हैं तो कीवी टीम एक बदलाव कर सकती है.
भारत की संभावित Playing XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड की संभावित Playing XI:
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), विलियम ओरुर्के, मैट हेनरी, काइल जेमीसन.
कैसी होगी पिच?
ये तो रही टीमों की बात, अब आते हैं पिच पर. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के मैच में इस्तेमाल की हुई पिच पर मुकाबला होगा. करीब 2 हफ्ते के बाद फिर से इस पिच पर मुकाबला होने वाला है. भारत-पाक मुकाबला लो स्कोरिंग रहा था. पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 241 पर ढेर हो गई थी. इसे टीम इंडिया ने आसानी से महज 42.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ही चेज कर दिया था. यानि इस बार भी पिच धीमी रह सकती है और बैटिंग करना आसान नहीं होगा.
कब और कहाँ देखें मैच?
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. इस मैच में 2 बजे टॉस होगा, जबकि 2.30 बजे से खेल शुरू हो जाएगा. मैच को स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग यानि मोबाइल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना हो तो फैंस जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कितनी है प्राइज मनी?
भारत या न्यूजीलैंड, जो भी टीम ये चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी उसे 2.24 मिलियन डॉलर यानि करीब 19.5 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे. फाइनल में हारने वाली टीम को 1.12 मिलियन डॉलर यानि करीब 9.78 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.