Virat Kohli: विराट कोहली ने भारत-पाकिस्तान मैच में बड़ा करिश्मा कर दिया। उन्होंने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली वनडे प्रारूप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट से पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच पकड़े थे। लेकिन अब इस फेहरिस्त में विराट कोहली सबसे आगे निकल गए हैं।
विराट कोहली का करिश्मा
पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच पकड़ते ही विराट कोहली के नाम बड़ा करिश्मा दर्ज हुआ। विराट कोहली वनडे में अब 157 कैचों के साथ सबसे भारत के सबसे सफल फील्डर बन गए हैं। वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम वनडे में 156 कैच दर्ज हैं। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। हालांकि इस मैच में विराट कोहली ने 2 कैच लिए थे और उनके नाम अब वनडे में 158 कैच दर्ज हो गए हैं।
🚨 HISTORY CREATED BY KOHLI. 🚨
– Virat Kohli has the most catches for India in ODI history – 157*. pic.twitter.com/rkX5xibxEa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025