Ishan Kishan Century: टीम बदलते ही तेवर भी बदल गए. जी हां, आईपीएल 2025 में नई टीम में आते ही ईशान किशन ने तहलका मचा दिया है. पिछले एक साल से टीम इंडिया से दूर चल रहे ईशान किशन ने आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में धुआंधार शतक जमा दिया. ईशान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों में शतक जड़कर अपना वही पुराना अंदाज सबको दिखा दिया, जिसने उन्हें स्टार बनाया था. हैदराबाद में हुए मुकाबले में ईशान ने 19वें ओवर में 2 रन लेकर आईपीएल 2025 का और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया.
मुंबई इंडियंस में पिछले कुछ सीजन से ज्यादा असर डालने में नाकाम रहे ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपने पहले ही मैच में गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. ईशान को पिछले सीजन के बाद मुंबई ने रिलीज कर दिया था और फिर मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. ऐसे में इस सीजन में नजरें ईशान पर ही थीं कि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों के बीच वो क्या करते हैं. ईशान ने किसी को निराश नहीं किया और साबित कर दिया कि उनमें अभी भी वही आग है जिसके कारण वो हिट हुए थे.