Thursday, March 20, 2025
HomeSportsकेएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों से बाहर, बिना खेले ही...

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों से बाहर, बिना खेले ही मिलेगा चैंपियंस ट्रॉफी में मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हर किसी को इंतजार है, जिसके लिए अगले कुछ घंटों में टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा. इस टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसे चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिए अहम माना जा रहा है. इन दोनों सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं, इसको लेकर बहस जारी है. इसी चर्चा के बीच एक बड़ी खबर आई है स्टार विकेटकीपर केएल राहुल को लेकर, जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे लेकिन इसके बावजूद उनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाना तय हो चुका है.

इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों से बाहर

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इन आठों मैच के लिए आराम देने का फैसला किया है. हालांकि इसके बावजूद सेलेक्शन कमेटी ने राहुल को ये भरोसा दिलाया है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने वाले स्क्वॉड में जगह जरूर मिलेगी. यानि राहुल इंग्लैंड के खिलाफ न टी20 सीरीज में खेलेंगे और न ही वनडे सीरीज के 3 मैच खेलेंगे, फिर भी उन्हें टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा.

चौंकाने वाला फैसला

सेलेक्शन कमेटी का ये फैसला चौंकाने वाला लग रहा है क्योंकि राहुल लंबे समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में उनके टी20 सीरीज के लिए चुने जाने की उम्मीद तो पहले से ही नहीं थी. मगर चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले वनडे सीरीज से आराम देने का फैसला हैरान जरूर करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया पहले ही ऑस्ट्रेलिया से लौट चुकी है और वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होनी है. ऐसे में राहुल के पास रेस्ट करने के लिए पर्याप्त वक्त है.

ऐसे में अगर सेलेक्शन कमेटी ने भरोसा दिलाया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें चुना ही जाएगा तो बेहतर यही होता कि वो वनडे सीरीज खेलकर खुद को तैयार करते. बिना किसी तैयारी के सीधे इतने बड़े टूर्नामेंट में उन्हें उतारने पर और नाकाम होने की स्थिति में न सिर्फ विकेटकीपर-बल्लेबाज पर, बल्कि सेलेक्शन कमेटी पर भी सवाल उठेंगे.

कहीं रेस्ट देने की ये वजह तो नहीं?

हालांकि, इस बात की भी संभावना है कि राहुल ने खुद ही बीसीसीआई से ब्रेक मांगा हो क्योंकि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली है. राहुल और अथिया पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं, ऐसे में ये संभव है कि राहुल इस खास मौके पर परिवार के साथ रहना चाहते हैं और इसलिए उन्हें रेस्ट दिया गया है. एक वजह ये भी हो सकती है कि सेलेक्शन कमेटी ने राहुल को मुख्य विकेटकीपर के तौर पर पहले से ही चुन लिया है क्योंकि 2023 के वर्ल्ड कप में उन्होंने इस रोल को अच्छे से निभाया था. ऐसे में उनकी गैरहाजिरी में टीम इंडिया संजू सैमसन और ऋषभ पंत में से किसी एक को मौका देकर बैकअप विकेटकीपर पर फैसला लेना चाहती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular