सलमान खान की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है. काला हिरण शिकार मामले की आड़ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड के इतने बड़ा स्टार को लंबे वक्त से धमकियां दे रहा है. मामला अब हत्या तक पहुंच गया. सलमान के करीबी और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर हो जाता है. दावा किया जाता है कि सिद्दीकी का मर्डर इसलिए हुआ क्योंकि वो सलमान के करीबी थे. इन सब के बीच सलमान के पिता ने एक इंटरव्यू दिया और अपना पक्ष रखा है.
सलीम खान ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में ये दावा किया कि सलमान पर लगे काले हिरण के शिकार के आरोप बेबुनियाद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सलमान जानवरों से बहुत प्यार करते हैं. उन्होंने कहा, “सलमान, जानवरों से, कुत्तों से बहुत प्यार करता है. उसके पास एक कुत्ता था, जब तक वो जिंदा था, तब तक उसने उसका खयाल रखा. जब वो बीमार हुआ और मरा तो सलमान रोया था.”