पटना. सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित स्टैंड रोड 2 तेज प्रताप यादव के आवास पर शाम करीब साढ़े छह बजे 10 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के वक्त आवास पर तेज प्रताप नहीं थे. आवास पर मौजूद युवा राजद के उपाध्यक्ष सृजन स्वराज ने असामाजिक तत्वों ने जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर सचिवालय थाने की पुलिस व अन्य अतिरिक्त पुलिस बल भी पहुंच गयी. इस संबंध में सृजन स्वराज ने एक नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है.
सभी शराब के नशे में थे…
सृजन स्वराज ने बताया कि मैं आवास में बैठा था. उस वक्त तेज प्रताप किसी कार्यक्रम में गये थे. अचानक से दस की संख्या में असामाजिक तत्व अंदर घुस गये. जब तक कुछ समझते सामने आकर धमकी देने लगा कि जान से मार देंगे. सभी शराब के नशे में थे. किसी तरह हाउस गार्ड ने सभी को बाहर निकाला और पुलिस को इस बात की सूचना दी. इसके बाद तेज प्रताप को मामले की जानकारी दी. वहीं, इस बारे में सचिवालय थानेदार ने बताया कि अभी आवेदन मिला है. इसकी जांच की जायेगी.
मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पुलिस सीसीटीवी जांच में जुट गयी है और नामजद अभियुक्त के बारे में जानकारी जुटा रही है. सृजन स्वराज ने बताया कि धमकी देने का कारण मुझे नहीं पता. मैंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. वहीं पुलिस विवाद के कारण के बारे में भी पता लगा रही है. फिलहाल देर रात तेज प्रताप के आवास पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.