दर्दनाक हादसा: कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की मौत, ड्राइवर को पकड़ जमकर पीटा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर-बारुण मुख्य सड़क पर नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र में रघुनाथगंज गांव के समीप एक सीमेंट से लदे कंटेनर की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में कंकेर गांव निवासी सुशील कुमार, प्रेम बैठा और अमित राजवंशी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। नरारी और रघुनाथगंज गांव के बीच बाइक कंटेनर से टकरा गई।


घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। कंटेनर का पीछा कर चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। सड़क जाम की सूचना पर नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह यहां पहुंचे। कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि चालक का इलाज कराया जा रहा है। 


थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसकी छानबीन की जा रही है। स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि कंटेनर में सीमेंट भरकर पावर प्लांट ले जाया जाता है। इसके चालक लापरवाह तरीके से गाड़ी चलाते हैं जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment