पटना: आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार लगेगा. इस महीने के तीसरे सोमवार को जनता दरबार में सीएम ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण पीएचईडी, गन्ना विकास, जल संसाधन, भवन निर्माण, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, सहकारिता, वन एवं पर्यावरण विभाग की शिकायतें सुनेंगे.
मुख्यमंत्री का जनता दरबार सुबह 11 बजे से सीएम सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में शुरू होगा. जनता दरबार में संबंधित विभागों के सभी मंत्री और मुख्य सचिव डीजीपी सहित सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार में मुख्यमंत्री ऑन स्पॉट लोगों की शिकायतों को दूर करने की कोशिश करेंगे.
आपको बताएं कि जनता दरबार में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. बाहर से जो भी शिकायतकर्ता जनता दरबार में आ रहे हैं, उनकी कोरोना जांच के साथ वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है.
हालांकि जनता दरबार में जहां पहले बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे, वहीं अब कोरोना के कारण सीमित संख्या में ही लोगों को आने की अनुमति दी जा रही है.