बाहरवाली' से मिलने होटल गया था शख्स, चिढ़ाने के लिए 'घरवाली' को किया Video कॉल, फिर जो हुआ वो किसी फिल्म से कम नहीं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया. मामला जिले के ब्रह्मपुरा थाना इलाके के इमलीचट्टी का है, यहां पत्नी के डर से शादीशुदा शख्स प्रेमिका के साथ फरार हो गया. दरअसल, कोरोना संकट के बीच शख्स प्रेमिका के साथ इमलीचट्टी स्थित एक होटल में गया था. इसी बीच शख्स की पत्नी पुलिस को लेकर होटल पहुंच गई. इसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसी बीच अपनी प्रमिका के साथ शख्स फरार हो गया.

दरअसल, उक्त शख्स ने पत्नी को वीडियो कॉल करके ये जानकारी दी थी कि वो अपनी गर्लफ्रैंड के साथ होटल में है. उसने पत्नी से कहा, “देखे तेरे से बेहतर लड़की के साथ हूं. तेरी तो मैं जिंदगी नर्क कर दूंगा.” ऐसे में पत्नी आनन-फानन गोद में अपने बच्चे को लेकर पुलिस के साथ होटल पहुंच गई और वहां हंगामा शुरू कर दिया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. 
बाइक छोड़कर भाग गया शख्स 
इधर, पत्नी के आने की बात सुनकर पति प्रमिका को लेकर अपनी बाइक होटल के ही पास छोड़कर ऑटो से फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि उसका पति शराब के कारोबार में संलिप्त है और अक्सर स्टेशन के समीप इन्हीं होटलों में ठहरता है. यहां वो हमेशा कई लड़कियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अय्याशी करता है.
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग शास्त्री नगर की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी आशीष कुमार नाम युवक से हुई है. शादी के बाद से ही आशीष का कई लड़कियों से अफेयर चलता रहा है. साथ ही वह शराब कारोबारी भी है. घटनास्थल पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया. पीड़िता ने बताया कि अक्सर उसका  पति आशीष अलग-अलग लड़कियों को लेकर होटल में आया करता है. इसके साथ ही शराब का डीलिंग भी वो यहीं से करता है. हालांकि, पुलिस ने बताया कि ये पति-पत्नी का विवाद है. महिला को लिखित आवेदन देने पर कारवाई की जाएगी.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment