• Home
  • Tech
  • Apple ने तोड़ा यूजर्स का ‘भरोसा’! Siri से हो रही थी जासूसी, कंपनी पर लगा 814 करोड़ का जुर्माना
Image

Apple ने तोड़ा यूजर्स का ‘भरोसा’! Siri से हो रही थी जासूसी, कंपनी पर लगा 814 करोड़ का जुर्माना

Apple Siri Settlement: एपल का हर कोई दीवाना है लेकिन आपको ये जानने के बाद झटका लग सकता है कि कंपनी ने आज से पांच साल पहले यूजर्स का भरोसा तोड़ दिया था. आप में से बहुत से लोग जानते होंगे लेकिन शायद अब भी बहुत से लोग ऐसे होंगे जो इस बात से अनजान हैं कि एपल पर Siri के जरिए जासूसी करने का आरोप लगा था. आरोप लगने के बाद अब कंपनी ने इस मामले में 95 मिलियन डॉलर (लगभग 814.85 करोड़ रुपये) का जुर्माना भरने पर सहमति जताई है.

ऑकलैंड के फेडरल कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी. 5 साल पुराने इस मामले में कंपनी पर आरोप था कि आईफोन, आईपैड और बाकी एपल डिवाइस में Siri यूजर्स की प्राइवेट बातों को सुन रहा है. दरअसल, ये पूरा मामला एपल यूजर्स की निजी बातचीत को सुनने से जुड़ा है जिसके लिए एपल के डिजिटल असिस्टेंट सिरी का इस्तेमाल हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, न केवल यूजर्स की बातचीत को रिकॉर्ड और स्टोर किया गया है बल्कि रिकॉर्डिंग को थर्ड पार्टी के साथ भी शेयर किया गया है.

एपल का क्या है कहना?

बेशक एपल पर सालों से इस बात के आरोप लगते आ रहे हैं लेकिन कंपनी अपनी बात पर टिकी है कि हमने कभी कोई गलत काम नहीं किया है. एपल को 95 मिलियन डॉलर का जुर्माना देना है, इस फंड में से प्रभावित एपल यूजर्स को प्रति डिवाइस अधिकतम 20 डॉलर (लगभग 1715.29 रुपये) का भुगतान किया जाएगा. यही नहीं, एपल को यूजर्स को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि निजी बातचीत का रिकॉर्डिंग डेटा रिमूव कर दिया गया है. इस मामले में फिलहाल कोर्ट की मुहर लगनी बाकी है.

प्राइवेसी पर उठ रहे सवाल

बेशक एपल और सिरी से जुड़ी ये घटना पांच साल पुरानी हो चुकी है लेकिन इस घटना के सामने आने से कंपनी जो एपल चलाने वाले यूजर्स को सिक्योर और प्राइवेसी की गारंटी देती है, अब उस गारंटी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. कंपनी ने जुर्माना भरने की शर्त को मानकर यूजर्स का विश्वास फिर से जीतने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है.

Releated Posts

खरीदने जा रहे हैं BSNL सिम, तो पहले जरूर चेक कर लें अपने क्षेत्र में BSNL 4G कनेक्टिविटी, फॉलों करें ये आसान स्टेप्स

BSNL 4G: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL भारत की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. BSNL लोगों के बीच…

ByBygautam pandeyMar 17, 2025

Airtel का 84 दिन वाला सस्ता प्लान: फ्री कॉलिंग, भरपूर डेटा और ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ टेंशन हुई खत्म

Airtel, जो कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है, अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए और…

ByBygautam pandeyMar 15, 2025

BSNL 4G का इंतजार हुआ खत्म, 75 हजार से ज्यादा जगहों पर हाई स्पीड सर्विस हुई लाइव

BSNL 4G: सरकारी टेलिकॉम कंपनी के पास इस समय करीब 10 करोड़ लोगों का यूजर बेस है। सस्ते…

ByBygautam pandeyMar 15, 2025

Jio New Plan: होली पर Jio ने दिया धमाकेदार ऑफर, महज 100 रुपये के रिचार्ज में टीवी पर देख पाएंगे जियो हॉटस्टार

 Jio New Plan: होली के शुभ अवसर पर जियो ने अपने ग्राहकों को जबरदस्त तोहफा दिया है। इस नए…

ByBygautam pandeyMar 13, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top