Bank Holiday November 2024 List: नवंबर के महीने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नवंबर 2024 की हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई की ओर से जारी सूची के अनुसार इस महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। अब अगले हफ्ते अलग-अलग राज्यों में 7 लगातार 4 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं।
RBI हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी रहनी वाली है। वहीं, 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्य और वांगला महोत्सव के मौके पर बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित देश भर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। ऐसे में अगर आप बैंकिंग से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि बैंक उस दिन खुला है या नहीं और उसके अनुसार ही बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग करें। ताकि आप परेशानी से बच सकें.
इन जगहों पर बैंकों की रहेगी छुट्टी
7 नवंबर को छठ (शाम के अर्घ्य) के मौके पर बंगाल, बिहार और झारखंड समेत कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 8 नवंबर छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला महोत्सव के अवसर पर बिहार, झारखंड और मेघालय जैसे कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। फिर 9 नवंबर (शनिवार) को सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में बैंक दूसरे शनिवार को बंद रहेंगे। 10 नवंबर (रविवार) को सभी भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में बैंक रविवार को बंद रहेंगे।
बैंकों की छुट्टी होने पर ऐसे करें काम
आप छुट्टियों पर अपने बैंक से जुड़े जरूरी काम को आसानी से कर सकते हैं। इन छुट्टियों पर आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवा के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। बैंक की इन सेवाओं पर छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।