अररिया: जिले से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो बौंसी थाने का बताया जा रहा है। इस वीडियो में थानेदार एक महिला को पीटते दिखाई दे रहे हैं। साथ में उसे जमकर गालियां भी दे रहे हैं। मामला पूरी तरह तूल पकड़ चुका है क्योंकि पीड़ित महिला अब एसपी के पास गुहार लगाने पहुंची है।
एसपी के पास पहुंची पीड़ित महिला जिन्नत खातून ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी समेत दस बारह सिपाहियों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की है। आरोप में ये भी कहा गया है कि थाने में सभी शराब के नशे में लिप्त थे।
वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बौसी थानाध्यक्ष एक युवक को पीटते हुए हाजत में बंद करने की कोशिश कर रहे हैं। दो तीन महिलाओं की चीखने की आवाज आ रही है। महिलाएं विरोध करती है, तो थानाध्यक्ष महिला को पीट देते हैं।
ससुर के कहने पर थानाध्यक्ष के आदेश पर छोटा बाबू ने सिपाहियों के साथ मिलकर बेवजह मुझे और मेरे पति को मारपीट कर घायल करने लगे। तबतक मेरी सास सकीना खातून, गोतनी रहमती खातून, देवर हसन, गोतनी अंजुम खातून थाना परिसर में आए तो थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी एवं दस बारह सिपाही मिलकर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।’
थाना परिसर में कोई किसी व्यक्ति को मारेगा तो यह पुलिस कर्मी कैसे बर्दाश्त कर सकता है। ताहीर को बचाने के लिए थाना से सभी को हटाने की कोशिश की गई। धक्का देकर हटाने का प्रयास हुआ है। महिला पुलिस परीक्षा ड्यूटी पर गईं हैं।
उन्होंने कहा कि किसी महिला पर उन्होंने हाथ नहीं उठाया है। इधर ताहिर अंसारी ने बताया कि हमारा पुत्र व पुत्र वधु खाने नहीं देते। मेरी पत्नी भी पुत्र से मिली हुई है। वे लोग मुझे मारपीट करते हैं उसकी शिकायत करने थाना आए थे।