BSNL: होली आने से पहले ही सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक बड़ा धमाका कर दिया है। BSNL ने होली आने से ऐसा बड़ा धमाका किया है जिसने एयरटेल और वीआई की निंद उड़ा दी है। जहां निजी टेलिकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स में ग्राहकों को अधिकतम 365 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही हैं वहीं अब BSNL 425 दिन वाला प्लान लेकर आ गया है।
आपको बता दें कि BSNL के पास निजी कंपनियों के तुलना में कहीं अधिक लंबी वैलिडीट वाले प्लान्स मौजूद हैं। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में 70 दिन, 150 दिन, 160 दिन, 180 दिन, 336 दिन और 365 दिन तक चलने वाले प्लान्स शामिल कर रखें हैं। अब कंपनी ने होली के पहले 425 दिन वाला जबरदस्त रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है।
BSNL के प्लान ने यूजर्स की कराई मौज
अगर आप बार बार महंगे रिचार्ज प्लान लेने के झंझट से फ्री होना चाहते हैं तो आप बीएसएनएल के इस 425 दिन वाले रिचार्ज प्लान का फायदा ले सकते हैं। सरकारी कंपनी के इस नए प्लान की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको लंबी वैलिडिटी का ऑफर काफी अफोर्डेबल प्राइस में दिया जा रहा है। आप ढाई हजार रुपये से भी कम कीमत में 15 महीने तक सिम कार्ड को एक्टिव रख सकते हैं।
BSNL अपने करोड़ों ग्राहकों को और मोबाइल यूजर्स को सिर्फ 2399 रुपये में 425 दिनों की लंबी वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रही है। बीएसएनएल का यह प्लान 425 दिन तक ग्राहकों को लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। इसके साथ ही कंपनी 100 फ्री एसएमएस भी देती है।
Celebrate this Holi with a splash of colors and unlimited fun.
Get unlimited calls, 2GB data per day, and 100 SMS per day for 425 days at just ₹2399.
Don’t miss this Holi Dhamaka offer from BSNL. #BSNLIndia #HoliOffer #UnlimitedFun #HoliKeRangBSNLKeSang pic.twitter.com/tMeB33hyCD
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 7, 2025
हर दिन मिलेगा 2GB डेटा
इस 15 महीने मिलने वाले रिचार्ज प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें कुल 850GB डेटा मिलता है। मतलब आप 425 दिन तक डेली 2GB डेटा मिलता है। इस तरह यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए भी काफी किफायती हो जाता है जिन्हें अधिक डेटा की जरूरत पड़ती है। बीएसएनएल ने अपने इस एक प्लान से ही निजी कंपनियों की टेंशन कई गुना बढ़ा दी है।
सरकारी कंपनी के इस रिचार्ज प्लान को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है। एक ही प्लान में 425 दिन की वैलिडिटी, 2GB डेली डेटा, डेली 100SMS और फ्री कॉलिंग की सुविधा के लिए आपको इस प्लान को 31 मार्च से पहले ही लेना होगा।