Budget 2025: बजट बिहार में विकास को गति देने वाला… CM नीतीश कुमार ने PM मोदी का जताया आभार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Budget 2025: केंद्रीय मंत्री वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025-26 में बिहार के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया. वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड से लेकर वेस्टर्न कोसी कैनाल प्रोजेक्ट बनाने और पटना आईआईटी के विस्तार का ऐलान किया. बिहार को मिली सौगात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आभार जताया है और बजट को सकारात्मक बताया है. उन्होंने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया.उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट सकारात्मक और स्वागत योग्य है. बजट प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी भी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बजट में गरीब, युवा तथा किसानों के हित में कई कदम उठाये गये हैं. बजट के माध्यम से केन्द्र ने देश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये हैं. बजट में बिहार के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, उनसे बिहार के विकास को और गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों को लाभ मिलेगा.

भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा बजट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा होने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी. यहां के लोगों को काफी लाभ होगा. साथ ही राज्य के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी. मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी कैनाल परियोजना के लिए आर्थिक मदद मिलने से यहां के किसानों को फायदा होगा.

इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव बड़ा कदम

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख रूपये तक की छूट मिलने से मध्यमवर्ग को काफी राहत मिली है. किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने से किसानों को इसका लाभ मिलेगा. सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किये जाने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

admin

Leave a Comment