इन दिनों चीनी चैटबॉट डीपसीक काफी वायरल हो रहा है. भारत में इस प्लेटफॉर्म को काफी यूज भी किया जा रहा है. लेकिन इसी भारत में कई ऐप्स आए थे और कुछ समय बाद उनका अस्तित्व ही भारत से मिट गया था. साल 2020 से 2022 के बीच में भारत ने चीन के 224 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया था. इसी लिस्ट में फास्ट फैशन शॉपिंग ऐप Shien भी शामिल था. लेकिन इस ऐप ने तो 5 साल बाद फिर से भारत में एंट्री कर ली है. आइए बताते हैं कि 2020 में कौन-कौन से चीनी ऐप पर भारत ने बैन लगाया था.
2020 में बैन हुए थे ये पॉपुलर चीनी ऐप
साल 2020 से भारत सरकार 224 से ज्यादा चीनी ऐप्स को बैन लगा कर दिया था. सबसे पहले एक साथ 59 ऐप्स पर लगा था बैन. इसमें पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐप TikTok भी था. इसके अलावा Shareit, WeChat, Helo, Likee, UC News, Bigo Live, UC Browser और ES File Explorer जैसे नाम शामिल थे. इन सभी ऐप्स के जरिए भारतीय डेटा चीनी सर्वर पर जा रहा था.
चाइनीज Tencent और अलीबाबा के कई ऐप्स ने ऑनरशिप हाइड करने के लिए अपना इंटरफेस और हुलिया बदलकर भारत में अपनी जगह बना रहा था. बैन के बाद भी बाइटडांस के टिकटॉक और टेनसेंट के वीचैट जैसे ऐप्स को APK फाइल्स के जरिए डाउनलोड करने की सुविधा मिल रही थी. इसके बाद सरकार इस पर भी लाठी चलाई थी तब जाकर इनका अस्तित्व देश से खत्म हुआ था.
भारत में Shein ऐप
भारत ने साल 2020 में बाकी ऐप्स की तरह इस ऐप को भी सेफ्टी कंसर्न के वजह से ये कदम उठाया गया था. लेकिन अब ये भारत में 5 साल के बाद फिर एंट्री कर चुका है. ये फिलहाल केवल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में ही अवेलेबल है. जल्द ही इसे पूरे भारत में शुरू किया जा सकता है. Shein ऐप भारत में काफी पॉपुलर था. ये लोगों को सस्ती दाम पर ट्रेंडिंग डिजाइन के कपड़े खरीदने के ऑप्शन्स देता था.
सरकार ने इन ऐप्स पर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 की सेक्शन 69 A के तहत बैन लगाया गया था. क्योंकि ये ऐप्स ऐसी एक्टिविटीज में शामिल थे जो भारत की अखंडता, भारत की सेफ्टी, स्टेट सिक्योरिटी और पब्लिक ऑर्डर के लिए खतरनाक थे.
भारत में Shein ऐप की कैसे हुई वापसी?
मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल ने फास्ट फैशन ब्रांड Shein को इंडिया में फिर से एंट्री करा दी है. शी-इन को साल 2020 में गलवान घाटी की घटना के बाद से भारत में इस बैन कर दिया गया था.